नई दिल्ली: CISF ASI Recruitment 2021: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स(CISF) ने ASI पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 690 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां लिमिटेड डिपार्टमेंटल कांपटीटिव एग्जाम (एलडीसीई) के माध्यम से होंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अप्लाई कर दें. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 05 फरवरी 2021 है. हालांकि भर्तियों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है. आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन संबंधी तिथियां
एप्लीकेशन सबमिट करने की अंतिम तारीख – 05 फरवरी 2021
संबंधित डीआईएसजी द्वारा एप्लीकेशन रिसीव करने की अंतिम तारीख – 12 फरवरी 2021
सीआईएसएफ एसएसजी नोएडा में सर्विस रिकॉर्ड्स चेक करने का कार्य पूरा होने की तारीख – 12 मार्च 2021


शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए  कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है.  सीआईएसएफ एएसआई पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है. हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी.


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन सर्विस रिकॉर्ड्स, लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा. अंतिम चयन के लिए मेरिट लिस्ट बनेगी जोकि पहले- पहल प्रोविजनल होगी.


कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को एप्लीकेशन साथ ही में जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर सीआईएसफ के अपने जोनल डीआईजी को 05 फरवरी 2021 के पहले भेजने होंगे. अधिक जानकारी के लिए  सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट  cisf.gov.in पर जा सकते हैं. यहां आपको इन पदों के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन मिल जाएगा.


नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


WATCH LIVE TV