बुलंदशहर: शहर के कोतवाली शिकारपुर इलाके के एक स्कूल में गुरुवार सुबह सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि क्लास में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते एक छात्र ने दूसरे छात्र को गोली मार दी. स्कूल में हुई इस फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी कैडर के 23 IPS अधिकारियों का प्रमोशन, किन पदों पर मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट


क्लास में पढ़ने वाले सहपाठी को मारी गोली
शिकारपुर स्थित सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज सुबह एक दसवीं क्लास के छात्र ने अपने ही सहपाठी को क्लास में पढ़ते समय अचानक गोली मार दी, जिस समय छात्र ने अपने सहपाठी को गोली मारी उस समय क्लास में टीचर पढ़ा रहे थे. गोली की आवाज सुनते ही पूरी क्लास में सन्नाटा छा गया.


फरार होने की कोशिश में था छात्र
इस वारदात के बाद स्कूल में भगदड़ मच गई तो वहीं आरोपी छात्र भी हथियार के साथ फरार होने की कोशिश में था. वहां पर मौजूद अध्यापकों ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.


युवाओं के लिए खुशियां लेकर आएगा साल 2021, यूपी में 50 हजार बंपर भर्तियां


दोनों छात्र के बीच हुआ था विवाद
बुलंदशहर एसएसपी ने बताया कि 14 साल का आरोपी छात्र सूरजभान इंटर कॉलेज शिकारपुर में दसवीं क्लास में पढ़ता है. बुधवार को आरोपी छात्र का अपने ही सहपाठी छात्र टार्जन से सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़ा इस कदर बढ़ा दोनों छात्रों के बीच में बीते कल जमकर मारपीट हुई. आज सुबह आरोपी छात्र अपने फौजी चाचा की लाइसेंसी पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा, छात्र ने पिस्टल अपने स्कूल बैग में छिपा कर रखी हुई थी. सुबह की प्रेयर होने के बाद जैसे ही सभी छात्र अपनी क्लास में पहुंचे. थोड़ी देर बाद ही दसवीं क्लास में गोली चलने की आवाज सुनाई दी. गोली लगने से घायल छात्र कीअस्पताल में ले जाते हुए मौत हो गई.


अध्यापक को मारने के लिए लाया था पिस्टल
वहीं दूसरी ओर स्कूल के ही हिंदी सब्जेक्ट के टीचर राम सिंह ने बताया कि बीते कल आरोपी छात्र अपनी दसवीं कक्षा में सीटी बजा रहा था जिसको लेकर क्लास टीचर ने आरोपी छात्र की पिटाई कर दी. आज आरोपी छात्र अध्यापक को जान से मारने के इरादे से लाइसेंसी पिस्टल स्कूल लेकर आया. जब उसने अन्य छात्रों को बताया कि वो आज क्लास टीचर को जान से मार देगा तो इस बात का टार्जन नाम के छात्र ने विरोध किया. इस बात नाराज होकर आरोपी छात्र ने टार्जन को गोली मार दी.


योगी सरकार देगी अभिनव पुरस्कार, अटल जी के नाम पर 5 लाख रुपये का दिया जाएगा सम्मान