देहरादून: सरकार द्वारा जारी सीएम  वात्सल्य योजना छलावा है इससे ज्यादा कुछ नहीं. ये कहना है आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया का जिन्होंने तीरथ सरकार द्वारा जारी की गयी सीएम वात्सल्य योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये योजना महज सरकार का दिखावा है, जिससे सरकार महज अपनी वाहवाही लूटने का काम कर रही है और कुछ नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उमा सिसोदिया ने तीरथ सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि राज्य सरकार ये बताए कि
1 -सरकार 5 प्रतिशत आरक्षण किस आधार पर देने जा रही है.
2 -क्या ये आरक्षण वर्तमान में एससी,एसटी,ओबीसी के आरक्षण की तर्ज पर दिया जाएगा या फिर इसके लिए सरकार कोई अन्य विकल्प की तलाश करेगी.
3- अगर अलग से आरक्षण दिया जायेगा ,तो क्या ये माननीय सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का उल्लंघन नहीं है,जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ,किसी भी परिस्थिति में आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता.


उमा सिसोदिया ने कहा कि ,जिस तरह से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट से वात्सल्य योजना का आदेश जारी किया है,उससे ऐसा लगता है कि, सरकार इस योजना को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री ने आनन फानन में इस योजना के शुरुआत का ओदश दे दिया, जबकि इसके लिए ना तो अधिकारीयों और ना ही किसी कैबिनेट मंत्री से विचार विमर्श किया गया.


 उन्होंने कहा कि, ये सरकार बीते चार सालों से प्रदेश की जनता को बरगलाने का काम करती आई है ,और एक बार फिर इतनी महत्वपूर्ण योजना की गंभीरता को सरकार समझने को कतई तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि ये योजना कई लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है ,लेकिन सरकार को देखकर ऐसा लगता नही कि, सरकार इसके लिए जरा भी गंभीर है.


उन्होंने कहा कि, इस सरकार की आदत हवाई काम करने की है। ये सरकार काम कम और अपना प्रचार प्रसार ज्यादा करती है. उन्होंने कहा कि, कोरोनाकाल के इस दौर में माननीय न्यायालय भी राज्य सरकार की लापरवाही को देखते हुए सरकार को फटकार लगा चुका है, जिससे ये जाहिर होता है कि, सरकार किसी भी योजना और कार्य को लेकर राज्य में जरा भी गंभीर नहीं है.


 उन्होंने कहा कि, वात्सल्य योजना भी सरकार का एक कोरा जुमला है जो बिना किसी सटीक योजना के ,जल्दी ही औंधे मुंह गिरेगी. अगर सरकार को किसी भी योजना को अमल में लाना ही है तो, सरकार को उसको लेकर गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है लेकिन लगता है कि, ये सरकार सिर्फ विज्ञापनों तक ही सीमित हो चुकी है, जो जनता को झूठे विज्ञापनों से लुभाना चाहती है. लेकिन, हकीकत ये है कि, जनता को अब बरगलाना इतना आसान नहीं है और साथ ही आप पार्टी सरकार को आगाह करती है कि, अगर सरकार ने ऐसी अधूरी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की कोशिश की तो आने वाले चुनावों में जनता इस सरकार को ऐसा सबक सिखाएगी कि अर्श से कब ये सरकार फर्श में पहुंच जाए, इस सरकार को पता तक नहीं चलेगा.


WATCH LIVE TV