वनटांगिया गांव में योगी ने मनाई 14वीं दिवाली, CM से स्वेटर-बस्ते पाकर खिले बच्चों के चेहरे
उन्होंने वन टांगिया के प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्कूल किट, स्वेटर-बस्ते और लड्डू बांटे. सीएम से मिलने वाले इस दिवाली के तोहफे को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वन टांगिया गांव के लोगों के साथ दीपावली मनाई. उन्होंने वन टांगिया के प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्कूल किट, स्वेटर-बस्ते और लड्डू बांटे. सीएम से मिलने वाले इस दिवाली के तोहफे को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "स्वाधीनता के 70 वर्षों तक विद्यालय दर्शन से भी वंचित रहने वाले वनटांगिया समुदाय के बच्चे आज सुव्यवस्थित ढंग से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. सदैव की भांति आज दीपावली के पावन अवसर पर वनटांगिया बच्चों को पुस्तकें, मिठाई आदि भेंट कर आत्मिक संतोष की अनुभूति हो रही है.''
यह भी देखें - VIDEO: लाखों के सट्टे के लिए हाइवे पर भैसा-बुग्गी की जानलेवा दौड़, खतरे में पड़ी आम लोगों की जान
सीएम ने वनटांगिया समुदाय के साथ दिवाली मनाने को लेकर ट्वीट में लिखा, "संकल्प शक्ति के उजास से वनटांगिया समुदाय का जीवन प्रगति एवं समृद्धि के आलोक से आलोकित हो रहा है. आज सभी वनटांगिया ग्राम उत्कर्ष एवं उन्नयन के अप्रतिम उदाहरण हैं. उत्तर प्रदेश के वनटांगिया समुदाय के मध्य दीपावली पर्व में सहभागी बनना मेरे लिए सदैव सुख एवं संतोष का कारक रहा है."
यह भी पढ़ें - वनटांगिया परिवारों संग मनी CM योगी की दिवाली, दिया 67 लाख की विकास परियोजनाओं का तोहफा
यह भी पढ़ें - वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने उतारी भगवान राम की आरती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने वन टांगिया गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा भी लिया.
WATCH LIVE TV