योगी सरकार का आदेश, `15 जून तक गड्ढा मुक्त करें यूपी की सड़कें`
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राज्य की सड़कों को ढाई महीने में गडढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि विभागीय कार्यों में दागी फर्म तथा आपराधिक, माफिया एवं भ्रष्ट छवि के ठेकेदारों को दूर रखा जाए. इनके स्थान पर अच्छी छवि और अच्छा काम करने वालों को अवसर दिया जाए.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राज्य की सड़कों को ढाई महीने में गडढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि विभागीय कार्यों में दागी फर्म तथा आपराधिक, माफिया एवं भ्रष्ट छवि के ठेकेदारों को दूर रखा जाए. इनके स्थान पर अच्छी छवि और अच्छा काम करने वालों को अवसर दिया जाए.
प्रदेश की सड़कों को 15 जून तक गडढा मुक्त करने का निर्देश देते हुए योगी ने कहा कि शासकीय कार्यों और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
गांव-गांव तक सड़कों का नेटवर्क होगा तैयार
बैठक में राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे, जिनके पास लोक निर्माण विभाग है. योगी ने कहा कि निविदा प्रक्रिया में ई-टेण्डरिंग को लागू कर व्यवस्था को स्वच्छ, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में मदद मिलेगी. गांव-गांव तक सड़क का नेटवर्क तैयार करना राज्य सरकार की वरीयताओं में शामिल है.
और पढ़ें: 'उत्तर प्रदेश सरकार किसी का तुष्टिकरण नहीं करेगी, सबका विकास होगा'
वहीं यूपी सरकार ने शनिवार को तीन आईएसएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. जिसमें भवानी, राम केवल और कुमार कमलेश के नाम हैं.
इसके अलावा राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को जाति विशेष के अधिकारियों का उत्पीड़न बताने वाले आईपीएस अफसर हिमांशु कुमार को निलंबित कर दिया गया है.