नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने राज्य की सड़कों को ढाई महीने में गडढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि विभागीय कार्यों में दागी फर्म तथा आपराधिक, माफिया एवं भ्रष्ट छवि के ठेकेदारों को दूर रखा जाए. इनके स्थान पर अच्छी छवि और अच्छा काम करने वालों को अवसर दिया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश की सड़कों को 15 जून तक गडढा मुक्त करने का निर्देश देते हुए योगी ने कहा कि शासकीय कार्यों और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.


गांव-गांव तक सड़कों का नेटवर्क होगा तैयार


बैठक में राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे, जिनके पास लोक निर्माण विभाग है. योगी ने कहा कि निविदा प्रक्रिया में ई-टेण्डरिंग को लागू कर व्यवस्था को स्वच्छ, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में मदद मिलेगी. गांव-गांव तक सड़क का नेटवर्क तैयार करना राज्य सरकार की वरीयताओं में शामिल है.


और पढ़ें: 'उत्तर प्रदेश सरकार किसी का तुष्टिकरण नहीं करेगी, सबका विकास होगा'


वहीं यूपी सरकार ने शनिवार को तीन आईएसएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. जिसमें भवानी, राम केवल और कुमार कमलेश के नाम हैं.


इसके अलावा राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को जाति विशेष के अधिकारियों का उत्पीड़न बताने वाले आईपीएस अफसर हिमांशु कुमार को निलंबित कर दिया गया है.