कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर योगी सरकार सख्त, डीएम, सीएमओ को सौंपी जिम्मेदारी
सोमवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें प्रदेश में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की गई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए. उन्होंने कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को भी चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
सितारों के हो गए सितारेः प्रणब दा से लेकर सुशांत तक, जानदार शख्सियतों की यादें ही बाकी
कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के संबंध में दिए निर्देश
सोमवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें प्रदेश में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के लिए आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही टेस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित करने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए.
Magh Mela 2021: माघ मेले के लिए तैयार प्रशासन, कल्पवासियों के कराए जाएंगे RT PCR टेस्ट
राजधानी में रिकवरी रेट को किया जाए बेहतर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी लखनऊ में विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी रेट को बेहतर किया जाए. इस संबंध में एक रणनीति तैयार करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जनपद की उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए. उन्होंने कोविड-19 से बचाव के संबंध में लोगों को निरंतर जागरूक करने के निर्देश दिए हैं.
Viral Video: इस बच्चे का डांस और क्यूट एक्प्रेशन देख, आप भी हो जाएंगे फैन
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद स्तर पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए. जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रोजाना अनिवार्य रूप से सुबह कोविड हॉस्पिटल में और शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा तथा आगे की रणनीति तय की जाए.
छुट्टी में घर लौटा पति, पत्नी को प्रेमी संग देख खो दिया आपा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में लोगों को करें जागरूक
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के आयोजन के लिए सभी तैयारियां की जाएं. मेले के दौरान लोगों को कुपोषण के संबंध में जागरूक किया जाए. मेले में आम लोगों को कोविड-19 से बचाव संबंधित उपाय भी बताए जाने को कहा.
NO मास्क, NO डिस्टेंसिंगः खुल्ला चल रहा था सम्मेलन, AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई के खिलाफ मामला
ये लोग रहे शामिल
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश खन्ना, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस पी गोयल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
WATCH LIVE TV