बृजेश पाल हत्याकांड का CM योगी ने लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई और आर्थिक मदद का किया ऐलान
सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि NSA लगाए जाने पर विचार किया जाए और प्रकरण में पुलिस की जवाबदेही भी तय की जाए.
लखनऊ: कानपुर देहात के भोगनीपुर में बृजेश पाल की अपहरण के बाद हत्या मामला का सीएम योगी ने संज्ञान ले लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए आर्थिक मदद की घोषणा कर दी है.
सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि NSA लगाए जाने पर विचार किया जाए और प्रकरण में पुलिस की जवाबदेही भी तय की जाए. मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद भी देने के लिए कहा है. उन्होंने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक में होगी और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: कानपुर देहात में किडनैप बृजेश पाल की तलाश खत्म, हत्यारे दोस्त की निशानदेही पर कुंए से मिला शव
बता दें कि पिछले कई दिनों से लापता चल रहे बृजेश पाल का शव आज पुलिस ने हत्यारे दोस्त की निशानदेही पर एक कुंए से बरामद किया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बृजेश पाल के दोस्त को संदेह होने पर हिरासत में लिया गया था. जहां पूछताछ में उसने बृजेश पाल के अपहरण और फिरौती मांगने की बात कबूली, साथ ही पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मांग पूरी न होने पर बृजेश पाल की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया.
WATCH LIVE TV: