आगरा: प्रवासी मजदूरों पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने विवादित बयान दिया है. राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने मजदूरों की तुलना अपराधियों से की है. उनके इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है. वहीं दूसरी ओर ज़ी मीडिया से बातचीत में राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने दावा किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-अलीगढ़: प्लास्टिक के डिब्बे पर बच्ची को बैठाकर पैदल चलने के लिए मजबूर हुए मां-बाप


कोरोना महामारी को लेकर दूसरे राज्यों और शहरों में फंसे मजदूरों का घर जाने का सिलसिला लगातार जारी है. कोई पैदल तो कोई साइकिल के जरिए घर जा रहा है. कभी ट्रकों, बसों से जाते ये मजदूर जगह-जगह पर हादसों के शिकार होकर अपनी जान गवां रहे हैं. लेकिन इस बीच यूपी के राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने मजदूरों को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. जिसमें मंत्री ने कहा कि मजदूरों के साथ हमारी संवेदनशीलता है.


मजदूरों के साथ हुए हादसे को किसी ने आमंत्रित नहीं किया है. मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमने जगह-जगह स्टॉल लगाए हैं. खाना बना रहे हैं. खिचड़ी बना रहे हैं. भट्टिया लगा रहे हैं. मजदूरों को वहीं रोक रहे हैं. लेकिन कुछ लोग रुक रहे हैं और कुछ लोग खेतों में से ऐसे भाग रहे हैं, जैसे चोर और डकैत हैं. हम उन्हें बुलाकर पानी पिला रहे हैं. कुछ मान रहे हैं और कुछ नहीं मान रहे हैं.


Watch LIVE TV-