UP: शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संदिग्ध ने खुद को लगाई फांसी, हुई मौत
शामली के जिला अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध ने क्वॉरेंटाइन वार्ड में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसकी रिर्पोट आनी बाकी थी. युवक ने उससे पहले ही ये कदम उठा लिया. इस घटना से स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
शामली: शामली से एक मामला सामने आया है जहां कोरोना संदिग्ध ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक में कोरोना के लक्षण थे जिसके कारण उसे जिला अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती कराया गया था. हैरान कर देने वाली बात यह है कि युवक ने अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड में खुद को फांसी लगा के आत्महत्या कर ली और वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कानो कान खबर तक नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- प्रशासन ने तय किए वस्तुओं के दाम, कीमत से ज्यादा वसूलने वाले पर लिया जाएगा एक्शन
आपको बता दें कि युवक में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी, फिलहाल उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी थी लेकिन उससे पहले ही युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली.
बता दें कि मृतक का नाम कर्मवीर था और वह शामली के नानूपूरा का रहने वाला था. इसकी उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. कोरोना के लक्षण होने के कारण वह 31 मार्च से क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती था. कर्मवीर के साथ जिला अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड में 10 और लोग भर्ती थे. जिनमें कोरोनावायरस के लक्षण के चलते क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिला अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड में युवक की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
Watch LIVE TV-