गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना से संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संक्रमितों को अस्पताल में जल्दी बेड नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)  ने सराहनीय पहल की है. RSS की सेवा भारती इकाई ने गाजियाबाद में 50 बेड के आइसोलेशन अस्पताल की शुरुआत की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक आ चुके है 18 मरीज
RSS ने आइसोलेशन अस्पताल जिले के नेहरू नगर इलाके में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में बनाया गया है. इस अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट, नर्सिंग सपोर्ट, दवाइयां, जलपान, फलाहार भी उपलब्ध कराया गया है. जहां अभी तक 18 मरीज आ चुके हैं, जिसमें से करीब 8 मरीज ठीक होकर वापस घर के लिए रवाना हो चुके हैं.


VIDEO: शव को कंधा देने के लिए नहीं मिले लोग,  ई रिक्शा से श्मशान घाट लेकर गए परिजन 


24 घंटे मौजूद रहते हैं डॉक्टर्स 
एल 1 लेवल के इस आइसोलेशन सेंटर में सारी व्यवस्था की गई है. यहां पर 3 डॉक्टर  6 नर्स 24 घंटे मौजूद रहते हैं. ऑक्सीजन बेड की कमी और इलाज ना मिल पाने वाले लोग यहां के लोगों से संपर्क कर अपने मरीजों को एडमिट करवा रहे हैं.


AMU में कोरोना का कहर, एक हफ्ते में 15 प्रोफेसर संक्रमण से गंवा चुके हैं जान


एंबुलेंस भी करा रहा है उपलब्ध 
इसके अलावा आरएसएस जिले के घरों में कोरोना से बचाव के लिए देसी काढ़ा व मास्क भी पहुंचा रहा है. साथ ही जिन लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता होगी उन्हें एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई जा रही है. 


WATCH LIVE TV