Pilibhit Encounter: पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़, पंजाब को दहलाने वाले खालिस्तान के तीन आतंकी ढेर
Pilibhit Encounter: पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीनों को यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस ने मार गिराया है. ये मुठभेड़ उस वक्त हुई, जब यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम आरोपियों को पकड़ने पहुंची थी. पढ़िए
Pilibhit Encounter:पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन खालिस्तानी आतंकियों को यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया है. पीलीभीत के पूरनपुर में यह मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गोली लगी थी. जिसके चलते तीनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इन खालिस्तानी आतंकियों के पास से पुलिस ने 2 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल के साथ ही भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये खालिस्तानी आतंकी पीलीभीत में छिपकर रह रहे थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी.
कौन हैं ये तीनों आरोपी?
जिन खालिस्तानी आतंकियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा है, उनमें गुरदासपुर के कलानौर का 25 वर्षीय गुरविंद सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह और गुरदासपुर के कलानौर के अगवान गांव का 23 वर्षीय वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह का नाम शामिल है. इसके अलावा गुरदासपुर के कलानौर के निक्का सूर का 18 वर्षीय जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह को भी पुलिस ने मार गिराया है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं जांबाज आईपीएस अविनाश पांडे, पीलीभीत में आतंकियों को ढेर किया, इनकम टैक्स अफसर की नौकरी छोड़ पहनी थी खाकी
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुछ दिनों पहले पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला हुआ था. एक महीने में यह सातवां हमला था. अटैक की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली थी. बताया गया था कि हमलावर ऑटो में बैठकर आए और पुलिस चौकी पर ग्रेनेड उछालकर फरार हो गए. यह पुलिस चौकी करीब एक महीने पहले ही बंद कर दिए जाने की वजह से हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ था.
किसने किया था हमला?
इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था. जिसमें कहा था कि 18 दिसंबर की रात को कलानौर की बख्शीवाला पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड अटैक खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने किया. यह हमला जत्थेदार भाई रणजीत सिंह जम्मू की अगुवाई और भाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मनु अगवान की देखरेख में किया गया. पंजाब ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी सिखों के बारे में ऊल-जलूल बोलने वाले को जवाब मिलता रहेगा.
एक्शन में आ गई थी पुलिस
पुलिस चौकी पर हुए इस हमले के बाद से पुलिस एक्शन में आ गई थी. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने राज्य में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट भी जारी किया था. पंजाब में एनआईए ने आठ जगहों पर रेड की थी, जिसके आधार पर आतंकी हमले के इनपुट मिले थे. यह रिपोर्ट पंजाब पुलिस को सौंप दी गई थी. बहरहाल, पुलिस चौकी पर हमला करने वालों की तलाश में पंजाब पुलिस यूपी पहुंची थी. जहां पीलीभीत में यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हमलावरों की मुठभेड़ हो गई और पुलिस ने इन आतंकियों को मार गिराया. पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है.
यह भी देखें: Pilibhit Encounter: पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर, पंजाब को दहलाने वाले तीन खालिस्तान आतंकी ढेर