मुरादाबाद : जिले भोजपुर थाना क्षेत्र में एक 4 बच्चों के बाप के द्वारा 6 बच्चो की मां को अवैध संबंधों में पैसे की हो रही लगातार ब्लैकमेलिंग  और झूठे बलात्कार के केस में फंसने की धमकी के चलते अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने महिला को छुरी से सर, सीने और गर्दन सहित शरीर पर कई वार करके मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी तब तक छुरी से वार करता रहा जब तक महिला की मौत की उसको पुष्टि नही हो गई. आरोपी मुमतियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण संदीप मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल 2 दिन पहले मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को गन्ने के खेत में एक महिला की गर्दन कटी बॉडी पड़ी होने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था. शव के पास मोबाइल पड़ा था जिससे मिली आईडी प्रूफ के आधार पर गांव वालो पूछताछ कर महिला की पहचान हो पाई. इसके बाद पुलिस ने परिजनों से बातचीत की तो परिजनों के द्वारा मुमतियाज नाम के व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज आईपीसी की धारा 302, 201में मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन आरोपी महिला की मौत के बाद से ही अपने घर से फरार हो गया था. इसके बाद वृहस्पति वार को मुमतियाज पुलिस के हत्थे लग गया.


महिला की ब्लैकमेलिंग में बेच दी 26 बीघा जमीन


आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया और बताया की पिछले करीब 20 से 25 साल से उसके महिला के साथ संबंध थे जिसका महिला के परिवार और उसके खुद के परिवार द्वारा विरोध किया जाता था , लेकिन फिर महिला उससे पैसे की डिमांड करने लगी और आरोपी ने अपने करीब 26 बीघा जमीन बेच कर उसको पैसे भी दिए लेकिन अब भी उसके द्वारा पैसे की मांग की जाने लगी और पैसे न देने पर झूठे बलात्कार केस में फंसा करा जेल भेजने की धमकी देने लगी, लेकिन आरोपी के पास अब सिर्फ एक घर बचा था जिसके अलावा उसके पास अब कोई संपत्ति नही बची थी और उसमें उसका परिवार रहता था. इस वजह से उसके परिवार में बीवी बच्चों से भी झगड़ा हो रहा था, जिसकी वजह से आरोपी मौके की तलाश में था की कैसे भी करके इसको मार दे और जैसे ही इसको पता चला की महिला अपने घर से जा रही है तो उसने तभी महिला को अपनी बातों में फंसा कर मिलने का का प्लान बनाकर ई रिक्शा बुक किया और महिला को दरगाह में चलकर बैठ कर बातचीत करने को कहा. गांव के नजदीक दोनों ई रिक्शा से उतरे और पैदल चलने लगे और तभी बीच में गन्ने के खेत में लेजाकर मुमतियाज ने अपनी धारदार हथियार महिला को मौत के घाट उतार दिया.


25 साल से चल रहा था अवैध संबंध


एसपी ग्रामीण संदीप मीणा के मुताबिक ''दोनों के बीच पिछले करीब 20 से 25 साल से अवैध संबंध चल रहे थे लेकिन महिला के द्वारा उसको ब्लैकमेल किया जा रहा था जिससे परेशान होकर मुमतियाज ने जब महिला दवाई लेने जा रही थी तो उसको अपने साथ दरगाह चल बैठ कर बात करने के लिए राजी कर लिया और फिर रास्ते में ही उतर कर उसको खेत में ले जाकर अपने पास रखी छुरी से मौत के घाट उतार दिया.'' समाज में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात जिस तरह हर दिन सामने आ रही हैं, उसमें न तो पुरुष और न ही महिलाएं पीछे हैं. रिश्तों को तबाह करने वाली ऐसी मानसिकता को लेकर समाज को चिंतन करना होगा.


WATCH: निठारी कांड का आरोपी मनिंदर सिंह पंढेर जेल से हुआ रिहा, देखें वीडियो