UP Encounter: लखनऊ-सुल्तानपुर से पीलीभीत तक... 2024 में यूपी पुलिस के ये पांच बड़े एनकाउंटर, देखें मुठभेड़ की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराधियों का तेजी से सफाया हो रहा है. हालांकि, एनकाउंटर्स को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको 2024 के कुछ बड़े एनकाउंटर के बारे में बताएंगे, जो खूब चर्चाओं में रहे. जानिए

पूजा सिंह Dec 24, 2024, 13:18 PM IST
1/9

UP Encounter: यूपी की योगी सरकार में लगातार एनकाउंटर्स चर्चाओं में रहे हैं. सरकार का दावा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सख्त करने के लिए अपराधियों और माफियाओं का सफाया किया गया है, लेकिन ये एनकाउंटर्स लगातार विवादों में रहे हैं. अब लखनऊ और पीलीभीत का एनकाउंटर सुर्खियों में है.

2/9

लखनऊ और गाजीपुर एनकाउंटर

लखनऊ में बैंक के 42 लॉकर तोड़कर चोरी करने वालों के खिलाफ यूपी पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया. चोरी करने वाले 2 बदमाशों की पुलिस मुठभेड़ में आज मौत हो गई है. पहली मुठभेड़ लखनऊ में हुई और दूसरी मुठभेड़ गाजीपुर में हुई. 

3/9

बदमाशों की धरपकड़

बैंक में चोरी के बाद से ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस एक्शन में है. लखनऊ के किसान पथ पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश सोबिंद कुमार को गोली लगी. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.

4/9

पीलीभीत एनकाउंटर

23 दिसंबर को पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया. तीनों आतंकी 'खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स' आतंकी संगठन के थे. मौके से दो एके-47 और दो पिस्टल बरामद की गई. तीनों ने गुरदासपुर चौकी पर ग्रेनेड फेंका था.

5/9

मंगेश यादव एनकाउंटर

5 सितंबर को एसटीएफ ने मंगेश यादव को सुल्तानपुर के देहात कोतवाली के हनुमानगंज बाईपास पर मुठभेड़ में मार गिराया था. मंगेश फरार था और उस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इस एनकाउंटर पर खूब सवाल खड़े हुए थे.

6/9

अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर

28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत जी सोनी ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती करने वाले एक आरोपी अनुज प्रताप सिंह को पुलिस ने उन्नाव में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. ये आरोपी एक लाख का इनामी था और अमेठी के जनापुर गांव का रहने वाला था. 

7/9

अजय यादव अरेस्ट

सुल्तानपुर ज्वैलरी शॉप डकैती कांड में शामिल एक लाख रुपये के इनामी अजय यादव को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया. इस कांड के दो बदमाशों को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. वहीं, चार बदमाशों को एनकाउंटर गिरफ्तार किया.

8/9

एनकाउंटर्स पर गाइडलाइन

यूपी में एनकाउंटर को लेकर सरकार ने गाइडलाइन भी जारी की हुई है. जिसमें कहा गया है कि हर एनकाउंटर की वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी. ये कदम यूपी पुलिस ने पारदर्शिता बढ़ाने और जवाबदेही तय करने के लिए उठाया है.

9/9

यूपी में कितने एनकाउंटर्स?

रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश में एसटीएफ ने 2017 में 2,  2018 में 7,  2019 में 5,  2020 और 21 में 10-10, 2022 में 2,  2023 में 8 और 2024 में भी अब तक 9 से ज्यादा ही एनकाउंटर्स को अंजाम दिया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link