PM मोदी और CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद का गुर्गा बताने वाले की सच्चाई सुन पुलिस हैरान
UP News: सूत्रों के मुताबिक खान ने सोमवार शाम मुंबई पुलिस के कंट्रोल नंबर पर कॉल कर दावा किया था कि उसे दाऊद इब्राहिम के गुर्गे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने के लिए कहा है.
मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम की धमकी देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स की पहचान कामरान खान के रूप में हुई है. सूत्रों के मुताबिक खान ने सोमवार शाम मुंबई पुलिस के कंट्रोल नंबर पर कॉल कर दावा किया था कि उसे दाऊद इब्राहिम के गुर्गे ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने के लिए कहा है.
जेजे हॉस्पिटल को भी बम से उड़ाने की धमकी
कॉलर ने ये भी कहा कि अगर उसका मेडिकल नहीं कराया गया तो वो जेजे हॉस्पिटल को भी बम से उड़ा देगा. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. उसने कॉलर का पता लगा लिया. पुलिस ने कॉलर को मुंबई के चुनभट्टी इलाके से हिरासत में लिया. युवक के खिलाफ मुंबई की आजाद मैदान पुलिस ने IPC की धारा 505(2) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है.
हालही में पुलिस ने डॉन छोटा शकील के करीबी के खिलाफ दर्ज की थी FIR
हालही में खबर सामने आई थी कि मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के करीबी गुर्गे रियाज भाटी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की है. इस मामले के शिकायतकर्ता ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में साल 2021 में एक वसूली की FIR रियाज भाटी के खिलाफ दर्ज हुई थी। उस मामले में शिकायतकर्ता (नये मामले में) गवाह है।
शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि रियाज भाटी और उसके करीबियों ने उसे जून 2022 से लेकर 4 नवंबर 2023 तक उसे धमकी दी. उसने कहा कि वो कोर्ट में गवाही देने ना जाये और जाए तो रियाज भाटी के पक्ष में गवाही दे.ऐसा ना करने पर उसे जान से मारने की चेतावनी भी दी.
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ है. इस वजह से इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. सूत्रों ने यह भी बताया की रियाज भाटी अभी जेल में बंद है. उसने शिकायतकर्ता को धमकी जेल में बैठकर दी.
कैसे जुड़ा अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन
उल्लेखनीय है कि रियाज भाटी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ने की बात पहले भी सामने आ चुकी है. जानकारी के मुताबिक भाटी छोटा राजन गैंग में था, लेकिन उसके साथ रहने के बाद उसने छोटा शकील के लिए काम करना शुरू कर दिया. हालांकि भाटी ने दाऊद का मददगार होने से इनकार कर दिया है.
पुलिस पहले भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है
यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी को इस तरह जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले जुलाई में एक व्यक्ति ने गोरखपुर से फोन पर इसी तरह पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. उस वक्त भी योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी यूपी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर मिली थी. इसके बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले अप्रैल में भी पीएम मोदी के केरल दौरे पर हाथ से लिखा धमकी भरा पत्र भेजा गया था. यह लेटर केरल भाजपा कार्यालय को मिला था.