CUET UG 2024 Registration:​ राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में स्नातक (UG) प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर सीयूईटी 2024 आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे. एनटीए ने मंगलवार 27 फरवरी 2024 को देर रात सीयूईटी एप्लीकेशन फॉर्म लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट कर दिया है. सीयूईटी 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 मार्च 2024 रात 11.50 बजे तक है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा हाइब्रिड मोड में
इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 मई से 31 मई 2024 तक किया जाएगा. इस परीक्षा को इस बार हाइब्रिड मोड में किया जाएगा. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदेश कुमार ने जानकारा देते हुए बताया कि जिन विषयों के लिए पंजीकरण अधिक हुए हैं, उसकी परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफ़लाइन मोड में होगी. यह बदलाव ग्रामीण इलाकों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए किया गया है, ताकि उन्हें घर के नजदीक परीक्षा देने की सुविधा मिले. एम जगदेश कुमार के मुताबिक, उच्च पंजीकरण वाले विषयों की परीक्षाएं पूरे देश में एक ही दिन एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का आयोजन जिले के  लगभग प्रत्येक स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों में किया जाएगा, ताकि छात्रों को यात्रा करके परीक्षा केंद्र पर न जाना पड़ें.


ये खबर भी पढ़ें- UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में मंडी परिषद में सचिव के पदों पर बड़ी भर्ती, UPSSSC ने जारी किया विज्ञापन


CUET UG 2024 में इस बार क्या-क्या बदलाव हुआ?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG-2024) के लिए परीक्षा उम्मीदवारों की संख्या और विषय विकल्पों के आधार पर कई दिनों में तीन पारियों में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक चलेगी. CUET UG 2024 को 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा. 


CUET UG 2024 आवेदन के लिए क्या है पात्रता?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG-2024) में उपस्थित होने के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. लेकिन जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है या 2024 की परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं, वे सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को किसी भी विश्वविद्यालय, संस्थान या संगठन में प्रवेश लेने के इच्छुक होने पर उनके संबंधित आयु मानदंड को पूरा करना होगा. 


CUET UG 2024 हेल्पलाइन नंबर भी जारी
यदि किसी उम्मीदवार को सीयूईटी (यूजी) - 2024 के लिए आवेदन करने में कठिनाई का सामना करना पड़े तो वह सीयूईटी यूजी की घोषणा करते समय 011 - 40759000/011 - 69227700 पर संपर्क कर सकता है या cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है.