हेमकान्त नौटियाल/उत्तरकाशी : 10 मई को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा को आज एक महीना पूरा हो गया हैं. इस यात्रा काल में पहले दिन से ही रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के आवागमन का सिलसिला जारी है. अब तक गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या 706320 पहुंच चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 दोनों धामों में यात्रियों की तादाद में पिछले साल 2023 में (505242) की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी और साल 2022 में (475058) की तुलना में लगभग 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एक महीने के अंदर इस बार यमुनोत्री धाम में 356305 तीर्थयात्री आ चुके हैं और वहीं गंगोत्री धाम में 350015 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. यात्रा के शुरुवाती दिनों में यात्रा व्यवस्थाओं में काफी कमियां दिखी थी जिससे यमुनोत्री धाम पर दर्शन करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. लेकिन फिर दोनों धामों के यात्रा मार्ग पर सुचारू रूप से व्यवस्था शुरु हो गई थी. 


क्या कहा जिला अधिकारी ने
जब की अभी राज्य सरकार ने भीड़ को मद्देनज़र रखते हुए रजिस्ट्रेश पर रोक लगा दी थी. उसके बावजूद भी हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने पहुंच रहे है. उत्तरकाशी के जिला अधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि यात्रा व्यवस्थाओं का लगातार स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है. यात्रा संचालन को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए गए हैं और धामों के साथ ही यात्रा मार्गों पर बड़ी संख्या में अधिकारियों को तैनात भी किया है.