Dehradun Accident: 120 की रफ्तार से इनोवा टैंकर में जा घुसी, दो छात्रों के सिर कटकर दूर जा गिरे, 6 की दर्दनाक मौत
Dehradun Accident: उत्तराखंड के दर्दनाक देहरादून हादसे से हर किसी की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है. सड़क के एक तरफ पेड़ से टकराई इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं कार से काफी दूरी पर सड़क के दूसरी तरफ दो सिर धड़ से अलग पड़े हुए थे.
Dehradun Accident: उत्तराखंड के देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार इनोवा कार कंटेनर में घुसने से 6 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 3 लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं. ये हादसा देर रात 2 बजे के आसपास हुआ. हादसा ओएनजीसी चौराहे के पास हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक एक लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी घूमने के लिए निकले थे. जानकारी के मुताबिक पांच लोग देहरादून के रहने वाले थे और एक चंबा का रहने वाला था. घायल भी देहरादून का रहने वाला है. एक मृतक हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है. ये एक्सीडेंट इतना भीषण था कि हादसे का शिकार बनी इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार सभी लोगों की उम्र 25 साल से कम की है.
सड़क पर बिखरे पड़े थे सिर
देहरादून हादसा सड़क दुर्घटना अपडेट मृतक डिटेल
1-गुनीत D/o का तेज प्रकाश सिंह .उम्र 19 वर्ष निवासी 10A साई लोक जीएमएस रोड देहरादून
2-कुणाल कुकरेजा S/O जसवीर कुकरेजा. Age 23 वर्ष. निवासी 359 /1 गली नंबर 11 राजेंद्र नगर देहरादून. मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश
3-नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड age 23वर्ष
4–अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड 24 वर्ष
5-कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी 55/1 20 कावली रोड देहरादून उम्र 20 वर्ष
6-ऋषभ जैन S/O ऑफ तरुण जैन. age 24 वर्ष निवासी राजपुर रोड.
घायल -3-सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष
यह भी पढ़ें - Kasganj Hadsa: कासगंज में मलबे में दबकर चार महिलाओं ने तोड़ा दम, मलबे में 9 महिलाएं
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.