Dehradun Vande Bharat Train: उत्तर प्रदेश औऱ उत्तरखंड के यात्रियों को एक और वंदेभारत का तोहफा मिलने जा रहा है. देहरादून और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से यात्री के सफर में काफी समय बच सकेगा. साथ ही इन स्टेशनों को भी फायदा मिलेग. 6 स्टेशन के बीच वंदे भारत ट्रेन  हरिद्वार, बरेली, शाहजहांपुर, आलमनगर और लखनऊ जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को यानी 12 तारीख को वर्चुअली उद्घाटन कर वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में सोमवार को छोड़ कर बाकी के 6 दिनो चलने के लिए प्रस्तावित है. सुबह 5.15 बजे लखनऊ से चलकर दोपहर 1.35 बजे देहरादून पहुंचेगी और करीब 1 घंटा रुककर देहरादून से वापसी दोपहर 2.25 बजे चलेगी और रात को 10.25 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. इस बीच ट्रेन के 3 ठहराव होंगे. इसमें हरिद्वार मुरादाबाद और बरेली है.


देहरादून से लखनऊ के बीच दूरी 545 किलोमीटर की जिसको तय करने में भी काफी समय लगता है.अब इस दूरी को करीब 8 घंटो में पूरा कर लिया जाएगा. मुरादाबाद रेल मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह के अनुसार ट्रेन का उद्घाटन होने के बाद इनोग्रल रन के लिए चलाया जाएगा.  जल्द पूरा चार्ट आ जाएगा. और जनता के लिए प्रतिदिन शुरू कर दिया जाएगा.


डीआरएम का कहना है की ये वंदे भारत ट्रेन अभी तक के प्रस्ताव चार्ट के हिसाब से एक हफ्ते में 6 दिन चलेगी. जबकि सोमवार को ट्रेन को बंद रखा जाएगा. ट्रेन के समय के संबंध में उनका कहना है की सुबह 5.15 बजे लखनऊ से चलेगी और दोपहर 1.35 पर देहरादून पहुंचेगी , इसके बाद देहरादून से दोपहर 2.25 बजे चलेगी और रात को 10.25 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. इस बीच ट्रेन के 3 स्टेशन पर स्टॉपेज प्रपोज्ड है जो की हरिद्वार मुरादाबाद और बरेली है.


डीआरएम राजकुमार सिंह का कहना है की ये ट्रेन 10 वंदे भारत ट्रेन का हिस्सा है. जिसे पीएम मोदी 12 तारीख को उद्घाटन करेंगे. साथ ही 12 तारीख को इसका इनोग्रल रन होगा. जहां से 9.30 बजे देहरादून से चलकर शाम 5.15 बजे लखनऊ पहुंचेंगी. जल्द इस ट्रेन के प्रॉपर चलने और किराए से सबंधित दिशा निर्देश आयेंगे. इसके बाद जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा.


और भी पढ़ें---


Vande Bharat Train: होली के पहले लखनऊ को एक और वंदेभारत का तोहफा, प्रयागराज समेत यूपी के 4 स्टेशन पर ठहरेगी


Vande Bharat: एक और वंदेभारत का तोहफा, यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों को जोड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन