Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. एक तरफ जहां बारिश से लोगों का हाल बेहाल है, तो वहीं दूसरी तरफ वादियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है. जिसकी वजह से दुनियाभर के सैलानी इस नजारे को देखने के लिए देवभूमि का रूख कर रहे हैं. माना जा रहा है कि न्यू ईयर पर भी बड़ी संख्या में सैलानी जश्न मनाने यहां पहुंचेंगे. इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार यानि आज बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 2 दिन राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने वाला है. जिसकी वजह से उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. स्नोफॉल से राज्य के पर्यटन कारोबार को मदद मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तराखंड के मौसम का हाल
आपको बता दें, शुक्रवार को जहां देहरादून समेत कई जिलों में बारिश हुई. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने ठिठुरन बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि 28 दिसंबर को उत्तराखंड के ज्यादातर जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिन जगहों पर बर्फबारी होने के आसार हैं, उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और अन्य जिलों के 2500 मीटर और उससे ऊंचाई वाली जगहों पर कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है. वहीं देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के कुछ जगहों पर कहीं- कहीं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. अन्य जिलों में कहीं-कहीं शीत के आसार हैं.


कैसा रहेगा तापमान?
अब अगर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां बादल छाये रहने की संभावना है. हल्की बारिश के साथ शीत बने रहने की भी संभावना दिख रही है. शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अब अगर शुक्रवार की बात करें तो शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


यह भी पढ़ें: बीजेपी की पहली लिस्‍ट आई, उत्‍तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान