Earthquake in uttarakhand: उत्तराखंड में भूकंप के झटकों से डोली धरती, घरों में गहरी नींद में सो रहे लोगों को दहशत ने निकाला बाहर
Earthquake in uttarakhand: देवभूमि उत्तराखंड के बागेश्वर में शनिवार को भूकंप के झटकों से अफरातफरी मच गई. लोग घरों से बाहर निकल आए. इसका केंद्र नेपाल बताया जा रहा है.
Earthquake in uttarakhand: उत्तराखंड के बागेश्वर में शनिवार सुबह भूकंप के झटके से धरती डोल गई. जब लोग नींद में तब जोरदरा कंपन महसूस हुआ जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए. भूंकप के झटकों से अफरा-तफरी मच गई. बागेश्वर में आए भूकंप की तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. यह झटका करीब 15 सेकेंड तक महसूस किया गया. अभी जिले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर स्केल रही. यह भी बताया कि जिले में कहीं भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. चंपावत और अन्य पड़ोसी जिलों में भी हल्के झटके महसूस किए गए हैं। स्थिति सामान्य है किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं.
अपडेट के लिए बने रहिए...