Uttarakhand Eco Tourism: देवभूमि में ईको टूरिज्म के एक नए अध्याय की शुरूआत होने जा रही है. मकसद है ईको टूरिज्म कॉरपोरेशन को 100 करोड़ के टारगेट तक पहुंचाना. इस दिशा में राज्य का वन विभाग एक नया खाका खींचकर लाया है. जो सुस्त पड़े इस सेक्टर में तेजी ला देगा. विदित हो कि उत्तराखंड मं ईको टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन 2016 में स्थापित किया गया था. हालांकि बीच में इस ओर अधिक ध्यान नहीं देने से मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. अब आने वाले 5 साल में इसके लिए टारगेट 100 करोड़ का रखा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन विभाग ईको टूरिज्म का कहना है कि इस सिंगल प्लेटफॉर्म से दुनियाभर के सैलानियों को एक जगह लाया जा सकेगा. सैलानियों को ईको टूरिज्म के तहत कौन सी जगहें दिखानी हैं इस संबंध में राज्य की 32 जगहों की पहचान कर ली गई है. जिनमें से 14 पर अभी तेजी से काम चल रहा है. यहां सैलानी ऑफ-रोड ड्राइविंग, जंगल सफारी, साइक्लिंग, वन्य जीवन के दृश्य, पक्षियों की चहचहाहट, प्राकृतिक सौंदर्य के बीच रात्रि विश्राम, शांत वातावरण में प्रकृति का लुत्फ उठा सकेंगे.


ईको टूरिज्म विभाग का कहना है कि सैलानियों के लिए जो पैकेज तैयार किया गया है उसमें ‘वाइल्डरनेस पैकेज’, ‘वंडर इन फॉरेस्ट’, ‘ऑफ रोड ड्राइव’, ‘विंड एंड सॉन्ग’ और ‘रोर और ट्रम्पेट’ जैसी चीजें शामिल हैं. इस पैकेज के तहत उत्तराखंड आने वाले टूरिस्ट हाथी, बाघ देख सकेंगे. यही नहीं वे जंगल में रात बिताने और कुदरत के बीच सुकून से रहने का लुत्फ उठा सकेंगे.


जिन लोगों को ऑफिस के काम से आराम नहीं मिलता वे यहां ऑफसाइट वर्किंग कर सकते हैं. दुनियाभर से सैलानियों को दावत देने के लिए वेबसाइट डेवलप की जा रही है जहां टूरिस्ट अपने बजट और समय के अनुसार पैकेज चुन सकेंगे. वन विभाग का कहना है कि इससे स्थनीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे. वे गाइड बन सकत हैं, फूड सर्विस और होम स्टे की सेवाएं दे सकते हैं.


देश और दुनियाभर से सैलानियों को उत्तराखंड बुलाने के लिए ईको टूरिज्म विभाग IRCTC के साथ मिलकर काम भी कर रहा है.


पढ़ें अन्य खबरें:  हरिद्वार में भव्य गंगा उत्सव की तैयारी, देश भर से शामिल होंगी दिग्गज हस्तियां


उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं Uttarakhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!