देहरादून: उत्तराखंड राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अब गणेश गोदियाल बनाए गए हैं. वहीं, प्रीतम सिंह अब नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं. इसके अलावा, हरीश रावत को उत्तराखंड चुनाव कमेटी अध्यक्ष बनाया गया है और अबसे भुवन कापड़ी कार्यकारी अध्यक्ष होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कोरोना प्रबंधन पर योगी सरकार को सराहा, कहा- UP से सीखे उद्धव सरकार


नहीं हो पा रहा था नेता प्रतिपक्ष के चेहरे का फैसला
बता दें, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की मृत्यु के बाद खाली कुर्सी पर कौन बैठेगा, इसका फैसला नहीं हो पा रहा था. लेकिन विचार विमर्श के बाद प्रीतम सिंह का नाम आगे आया है. 


जोत सिंह बिष्ट ने बताई थी बात
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मीडिया को बताया था कि पार्टी नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का जल्दी ही चयन करने वाली है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस बस इंतजार कर रही है कि भाजपा जिस तरह से सीएम बदल रही है, कहीं उत्तराखंड को चौथा मुख्यमंत्री न मिल जाए.


WATCH LIVE TV