Uttarakhand News: मालगाड़ी को बेपटरी करने की साजिश से हड़कंप, रुड़की में रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर
रुड़की में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने से हड़कम्प मच गया. मालगाड़ी को बेपटरी करने की साजिश का हालांकि पर्दाफाश हो गया. यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी रेल हादसे की बड़ी साजिश में महकमें में हलचल मचा दी है.
रुड़की: रुड़की में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने से हड़कम्प मच गया. मालगाड़ी को बेपटरी करने की साजिश का हालांकि पर्दाफाश हो गया. यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी रेल हादसे की बड़ी साजिश में महकमें में हलचल मचा दी है. एक मालगाड़ी (BCNHL/32849) के लोको पायलट ने रविवार सुबह 06:35 बजे रुड़की (RK) के स्टेशन मास्टर को सूचित किया कि लंढौरा (LDR) और ढंढेरा (DNRA) के बीच किमी 1553/01 पर एक सिलेंडर ट्रैक पर पाया गया है. यह घटना ढंडेरा स्टेशन से लगभग एक किमी दूर है.
सिलिंडर को कब्जे में लिया
रुड़की के पास ढंढेरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खाली एलपीजी गैस सिलिंडर मिलने की खबर है. खबर है कि इस दौरान कोई ट्रेन ट्रैक से नहीं गुजरी. सूचना पर लक्सर रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर को कब्जे में ले लिया. रेलवे ट्रेक पर एलपीजी गैस सिलेंडर की सूचना मालगाड़ी के चालक ने रेलवे के अधिकारियों को दी. अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिलिंडर को कब्जे में लिया. मामले की जांच में जुटी रेलवे पुलिस.