Chamoli News: नेशनल विंटर गेम्स की मेजबानी करेगा उत्तराखंड, इस तारीख से नजारा देख रोमांचित होंगे गेम लवर
Chamoli News: चमोली में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में राष्ट्रीय शीत कालीन खेल आयोजित किए जाएंगे. भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी है.
पुष्कर चौधरी/ चमोली: चमोली स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में राष्ट्रीय शीत कालीन खेल आयोजित किए जाएंगे. इस बार भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी करने का मौका उत्तराखंड को दिया है. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है.
औली में होंगे विंटर गेम्स
चमोली में स्थित औली एक बेहद ही खूबसूरत और विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. इस बार भारत के औली में राष्ट्रीय शीत कालीन खेल आयोजित किए जाएंगे. आगामी जनवरी माह में औली में होने वाले राष्ट्रीय शीतकालीन खेल 29 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे. औली में चेयर लिफ्ट का संचालन भी शुरू हो चुका है. मौसम ठीक रहा तो औली के स्लोप में देश के स्कीइंग खिलाड़ी भी अपना हुनर दिखाएंगे.
एसोसिएशन की बैठक में हुई चर्चा
देहरादून में पर्यटन विभाग विंटर गेम्स एसोसिएशन, गढ़वाल मंडल विकास निगम और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक में औली में शीतकालीन खेलों को लेकर चर्चा की गई. विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव अजय भट्ट ने बताया कि पर्यटन विभाग और विंटर गेम्स एसोसिएशन के सहयोग से औली में राष्ट्रीय शीतकालीन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
जिलाधिकारी से हुई बात
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि आगामी जनवरी माह में राष्ट्रीय शीतकालीन खेल औली में प्रस्तावित है. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बीआरओ व लोक निर्माण विभाग को औली मोटर मार्ग दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. शीतकालीन खेलों को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बीआरओ व लोक निर्माण विभाग को औली मोटर मार्ग दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अन्य सुविधाएं वहां पर जुटाई जा रही है, ताकि राष्ट्रीय खेल को सही ढंग से संपन्न कराया जा सके.