बोर्डिंग स्कूल में कराना है बच्चे का एडमिशन तो ये हैं टॉप के संस्थान
Boarding School: उत्तराखंड में भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों का जमावड़ा है. यहां कुछ स्कूल तो 150 साल से भी पुराने हैं. यहां पर आपको कुछ बेहतरीन बोर्डिंग स्कूलों के साथ-साथ कानून, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, चिकित्सा, डिजाइन, फार्मेसी के शानदार कॉलेज भी देखने को मिलेंगे.
बोर्डिंग स्कूल में कराना है बच्चे का एडमिशन तो ये हैं टॉप के संस्थान
शेरवुड कॉलेज
उत्तराखंड के नैनीताल में यह स्कूल 1869 को स्थापित किया गया था. यह कॉलेज 45 एकड़ के परिसर में छात्रों को रहने की भी सुविधा देता है. यह भी एक बोर्डिंग स्कूल है. यहां पर लड़के और लड़कियां दोनों पढ़ सकती हैं. यहां पर आईसीएसई, आईजीसीएसई बोर्ड से पढ़ाई कराई जाती है.
दून स्कूल
देहराजून में 70 एकड़ के हरे-भरे कैंपस में द दून स्कूल बच्चों के लिए बहुत ही अनुकूल माहौल प्रदान करता है. यह भी एक बोर्डिंग स्कूल है. जिसकी स्थापना 1935 में की गई थी. यह स्कूल केवल लड़कों के लिए है. यहां पर आईसीएसई और आईएससी, आईजीसीएसई, आईबी डीपी बोर्ड से पढ़ाई कराई जाती है. यहां से राजीव गांधी से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे हस्तियां पढ़ी हुईं हैं.
वुडस्टॉक स्कूल
उत्तराखंड के साथ-साथ भारत के सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूलों में वुडस्टॉक स्कूल का नाम आता है. यह स्कूल दून घाटी के एक बहुत ही शांत वातावरण में मौजूद है. यह एक बोर्डिंग स्कूल है. जोकि 1854 में स्थापित हुआ था. यहां पर आईबी पीवाईपी, एमवाईपी और डीपी, आईजीसीएसई बोर्ड से पढ़ाई करवाई जाती है.
मसूरी इंटरनेशनल स्कूल
1984 में प्रसिद्ध दार्शनिक और समाज सुधारक गुरुदेव पंडित श्री राम आचार्यजी की देखरेख में यह स्कूल स्थापित किया गया था. यह भी एक बोर्डिग स्कूल है. जोकि केवल लड़कियों के लिए है. यहां पर आईसीएसई, आईजीसीएसई, आईबी बोर्ड से पढ़ाई कराई जाती है.
यूनिसन वर्ल्ड स्कूल
यूनिसन वर्ल्ड स्कूल उत्तराखंड के बेस्ट स्कूलों में से एक है. इसकी स्थापना 2007 में की गई थी. यूनिसन वर्ल्ड स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल है. जोकि केवल लड़कियों के लिए है. यहां पर आईसीएसई, आईजीसीएसई बोर्ड की मान्यता से पढ़ाई कराई जाती है.
वेल्हम बॉयज़ स्कूल
वेल्हम बॉयज़ स्कूल देहरादून में स्थित है. 1937 में स्थापित यह स्कूल एक ऑल-बॉयज़ प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल है. यहां पर सीबीएसई बोर्ड की मान्यता से पढ़ाई कराई जाती है. आपको बता दें कि एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग 2022 में इसे देश में नंबर 1 बॉयज़ बोर्डिंग स्कूल का तमगा मिला था.
वेल्हम गर्ल्स स्कूल
वेल्हम गर्ल्स स्कूल की स्थापना 1957 में की गई थी. यह स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल है. जहां केवल लड़कियों को दाखिला दिया जाता है. यहां पर रहने केलिए हॉस्टल 12 एकड़ के परिसर में बना हुआ है. यहां पर आईसीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई कराई जाती है.
होप टाउन गर्ल्स स्कूल
उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ गर्ल्स बोर्डिंग स्कूलों में से एक होप टाउन गर्ल्स स्कूल की स्थापना 1999 में की गई थी. इसका परिसर 50 एकड़ में फैला हुआ है. देहरादून के हिमालयी क्षेत्र में मौजूद इस स्कूल में CISCE और IGCSE जैसे पाठ्यक्रमों के अनुसार पढ़ाई कराई जाती है.
कर्नल ब्राउन कैम्ब्रिज स्कूल
उत्तराखंड के पहाड़ी शहर मसूरी में इस स्कूल की स्थापना 1926 में की गई थी. यह स्कूल केवल लड़कों को दाखिला देता है. स्कूल में छात्रों की पढ़ाई सीबीएसई के पाठ्यक्रम के अनुसार कराई जाती है.
सेंट जॉर्ज कॉलेज
भारत के शीर्ष बोर्डिंग स्कूलों में से एक सेंट जॉर्ज कॉलेज की स्थापना 1853 में की गई थी. यह बोर्डिंग स्कूल 400 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. सेंट जॉर्ज कॉलेज में पढ़ाई आईसीएसई के पाठ्यक्रम के अनुसार कराई जाती है.