मेरठ के पास इन बर्फीली वादियों में करें क्रिसमस सेलिब्रेट, तीन घंटे से भी कम लगेगा समय

Christmas Travel Destinations: क्रिसमस और नए साल के मौके पर ज्यादातर लोग घर से बाहर जाकर इस दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं.आप भी क्रिसमस और नए साल के मौके पर बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं और चाहते हैं कि ये दिन एकदम शानदार बीते तो पढ़िए आपके काम की जानकारी....

प्रीति चौहान Dec 23, 2024, 13:06 PM IST
1/9

Best Places To Visit During Christmas

क्रिसमस का हर किसी को बेसब्री से इंतजार होता है. इस दिन बच्चे स्कूल की छुट्टी और बड़े ऑफिस की छुट्टी का इंतजार करते हैं.  बच्चे हो या बड़े सभी छुट्टियों में कहीं न कहीं घूमने का प्लान करते हैं.  खासकर जब आप बहुत दूर जाना नहीं चाहते हैं तो और बर्फ का खूबसूरत नजारा भी देखना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कहां पर जा सकते हैं.

 

2/9

मेरठ के पास शानदार नजारे

ऐसे में कई लोग होते हैं तो छुट्टी में बर्फीले जगहों पर जाना पसंद करते हैं. यूपी के मेरठ या आसपास रहते हैं तो आपके पास घूमने के लिए बहुत सी प्यारी जगह हैं.   इस दौरान अगर आप भी बर्फ का खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कहां पर जा सकते हैं. ऋषिकेश की दूरी मेरठ से 163 किलोमीटर के आसपास है.

 

3/9

बर्फीले पहाड़ों में करें क्रिसमस सेलिब्रेट

अगर आप भी इन छुट्टियों में बर्फीले पहाड़ों में जाकर क्रिसमस को सेलिब्रेट कर सकते हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ज्यादा दूर नहीं हैं. आइए जानते हैं कि आप अपने क्रिसमस और नए साल को कहां पर एंजॉय कर सकते हैं. आप भी इन जगहों के लिए अपना प्लान बना सकते हैं.

 

4/9

ऋषिकेश

ऋषिकेश में क्रिसमस और नए साल पर काफी भीड़ उमड़ती है. अगर ज्यादा भीड़ में नहीं रहना चाहते हैं तो आप ऋषिकेश से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित शिवपुरी में जा सकते हैं. ये बहुत ही खूबसूरत है. उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. यहां हर साल देश-विदेश से लोग घूमने आते हैं. ऋषिकेश न केवल अपनी पवित्र गंगा नदी के किनारे बसे आकर्षणों के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां होने वाले त्योहार और कार्यक्रम भी लोगों को खूब लुभाते हैं. क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है.

 

5/9

लैंसडाउन

पौड़ी जिले में भी दो ऐसे स्थान हैं, जहां पर पर्यटक अगर एक बार पहुंचे, तो दोबारा इसी जगह पर आने का उनका मन करता है.लैंसडाउन में वैसे तो पर्यटकों की संख्या सीजन में अच्छी खासी रहती है. बड़े-बड़े देवदार के पेड़ और बेहद ठंडा मौसम यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. अंग्रेजों के जमाने की बनी इमारतें और आसपास बनी छोटी-छोटी झीलें पर्यटकों को खूब भाती हैं. नए साल के मौके पर इस जगह पर भी पर्यटकों के लिए कई तरह के प्रोग्राम रखे जाते हैं.

 

6/9

मसूरी

मसूरी, उत्तराखंड‘ पहाड़ों की रानी’ के नाम से प्रसिद्ध मसूरी में भी आप क्रिसमस को भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर पर पहाड़ों की रानी शिमला जाने के लिए ट्राईसिटी ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में जाते हैं. मसूरी चंडीगढ़ से मात्र 120 किमी. दूर है. आप क्रिसमस और नए साल को एक साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं.

 

7/9

नैनीताल

नैनीताल के पास ही एक ऐसा स्थान है. यहां पर आपको नैनी झील की तरह ही आनंदित करने वाली एक झील तो मिलेगी ही, साथ ही साथ नए साल के जश्न का पूरा का पूरा मजा आपको सरिता ताल में भी मिलेगा. नैनीताल से इस स्थान की दूरी ज्यादा नहीं है. यहां पर टैक्सी और टू व्हीलर वाहन से पहुंचा जा सकता है. भीड़भाड़ और शोरगुल से दूर प्रकृति की गोद में बसे इस स्थान पर पहुंच कर आप बेहद सुकून महसूस करेंगे. यह स्थान नैनीताल शहर से महज 8 किलोमीटर दूर है.

 

8/9

चम्पावत का लोहाघाट

उत्तराखंड के कुमाऊं में ही चंपावत जिले में लोहाघाट भी बेहद खूबसूरत स्थानों में से एक है. वैसे तो दूर होने की वजह से ज्यादा पर्यटक यहां पर नहीं जाते, लेकिन अगर आप कुछ समय निकालकर इस स्थान पर पहुंचेंगे तो आप देवदार और चीड़ के वृक्षों के बीच बसे खूबसूरत स्थान को बेहद पसंद करेंगे.क्रिसमस और नए साल के मौके पर यहां जा सकते हैं. यहां पर आपको पर्वतों के अलावा लोहावती नदी, ग्रामीण परिवेश के होमस्टे और इतिहास से जुड़ी हुई कई जानकारियां और स्थान मिल जाएंगे.

 

9/9

डिस्क्लेमर

यह सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link