Uttrakhand News: 28 जनवरी को उत्तराखणंड में 38 वें राष्ट्रीय खेल की शुरुआत हो रही है इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 3 बजे के करीब देहरादून जाएंगे. और शाम 6 बजे के करीब खेलों का शुभारंभ करवाया जाएगा. इसको लेकर सारी तैयारियां हो चुकीं है. पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए है. दरअसल उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी और आयोजित राष्ट्रीय खेलों को लेकर निमंत्रण दिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवा पीढ़ी को मिलेगा रुझान
कार्यक्रम को लेकर आसपास के क्षेत्रों व हवाई क्षेत्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. इस मौके पर भीड़ ज्यादा होने को लेकर एलईडी की व्यवस्था भी की गई है ताकि लोग लाइव प्रसारण को आसानी से देख सकें. सीएम ने कहा कि यह खेलों को बढ़ावा देने का एक अच्छा मौका है इससे आने वाली युवा पीढ़ी का खेलों के तरफ और भी जागरुकता और रुझान बढे़गा.  सीएम ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने का यह अच्छा मौका है जितने भी खिलाड़ी उत्तराखण्ड की तरफ से पदक जीतेंगें उनको मिलने वाली पुरुस्कार राशि के बराबर धनराशि राज्य सरकार भी प्रदान करेंगी. इस मौके पर पूरे राज्य में दीपोत्सव व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए. 


खिलाड़ियों के लिए गौरव का क्षण 
इस ऐतिहासिक मौके पर आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का उत्तराखण्ड की धरती पर आगमन प्रत्येक खिलाड़ी के लिए अविस्मरणीय और गौरव का क्षण है. प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रयासों से खेलों के प्रति  जागरूकता बढ़ी है और युवा पीढ़ी को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का एक बड़ा मंच मिला. उनके मार्गदर्शन में, भारत ने वैश्विक मंच पर कई खेलों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है.


और भी पढ़े: 2 महीने बाद सोमेश्वर देवता आए बाहर, उत्तरकाशी में पूजा अर्चना के बाद झूम उठे ग्रामीण