Uttarakhand News: उत्तराखंड के लाल का कमाल, राशन दुकानदार के बेटे ने की सिविल सेवा पास..
UPSC Result 2023: धारचूला सीमांत के युवा ने कमाल किया है.संदीप सिंह ने यूपीएससी 2023 में 906 रैंक प्राप्त किया है. सीमांत में खुशी की लहर धारचूला तहसील के चौदास घाटी के ग्राम सोसा के संदीप सिंह पुत्र अरविंद सिंह कुंवर ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 में 906 स्थान प्राप्त किया है.
UPSC Result 2023: धारचूला सीमांत के युवा ने कमाल किया है.संदीप सिंह ने यूपीएससी 2023 में 906 रैंक प्राप्त किया है. सीमांत में खुशी की लहर धारचूला तहसील के चौदास घाटी के ग्राम सोसा के संदीप सिंह पुत्र अरविंद सिंह कुंवर ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 में 906 स्थान प्राप्त किया है. बता दें संदीप सिंह के पिता अरविंद सिंह कुंवर कोविड से पूर्व भारत तिब्बत व्यापारी थे. व्व्यापार बंद होने के बाद पिछले चार पांच सालो से राशन की दुकान चलाते है. माता सुनीता देवी गृहणी है. संदीप पांच भाई बहनों में सबसे छोटे है.
संदीप सिंह के पिता पांच साल से राशन की दुकान चला रहे
दरअसल, संदीप सिंह धारचूला चौदास घाटी के सोसा गांव के निवासी है. यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 में 906वां स्थान प्राप्त किया है. संदीप पांचों भाई और बहनों में सबसे छोटे हैं. वहीं उनकी मां सुनीता देवी एक गृहणी हैं. आपको बता दें कि संदीप सिंह के पिता पांच साल से राशन की दुकान चला रहे हैं इससे पहले संदीप सिंह के पिता भारत-तिब्बत सीमा पर व्यापार करते थे. कोविड के दौरान व्यापार बंद हो गया था. सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी 2018 से दिल्ली में रहकर की संदीप को छठे प्रयास में सफलता मिली और उनका यह दूसरा इंटरव्यू था
यह भी पढ़ें- Gonda News: गोंडा के छोटे गांव की लड़की सिविल सेवा परीक्षा में छा गई, तृप्ति ने 5वें प्रयास में छू लिया आसमां
यह भी पढ़ें- Gonda News: गोंडा में बृजभूषण के गांव के युवा ने सिविल सेवा में लहराया परचम, 16-17 घंटे की पढ़ाई रंग लाई