Uttarakhand Police / देहरादून: उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं साथ ही उनकी जिम्मेदारियों में बदलाव की गई है. इस संबंध में ऑफिसर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. शासन में गृह विभाग की ओर से 6 अधिकारियों की जिम्मेदारियों में तब्दीली की गई है और इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. विशेष ये है कि आईपीएस अधिकारी विम्मी सचदेवा की जिम्मेदारियों को इस लिस्ट कम किया हुआ देखा जा सकता है. विम्मी सचदेवा के पास मौजूद अहम जिम्मेदारियों को वापस लिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वी मुरुगेशन को मिली अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी
गृह विभाग की ओर से जारी हुए आदेश में उत्तराखंड शासन में जिन 6 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में हेरफेर की गई है उनमें अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार की अब जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपर पुलिस महानिदेशक दूरसंचार की जिम्मेदारी से IPS वी मुरुगेशन को हटाया गया है और अपराध अनुसंधान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. 


विम्मी सचदेवा को पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय की जिम्मेदारी
पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक/ pac की भी जिम्मेदारी विम्मी सचदेवा से ले ली गई है और केवल पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय का पद उनके पास है. अरुण मोहन जोशी को प्रमोशन देते हुए अब उनको पुलिस महानिरीक्षक पीएसी व ATC की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक की जिम्मेदारी अनंत शंकर ताकवाले को दी गई है, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा की जिम्मेदारी राजीव स्वरूप को मिली है.


पीपीएस अधिकारियों के पद में बदलाव
पीपीएस अधिकारियों की भी जिम्मेदारी में बदलाव हुआ है. प्रकाश चंद को इसमें उपसेना नायक आईआरबी द्वितीय देहरादून के पद हटाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी नैनीताल के पद की जिम्मेदारी दी गई है.


और पढ़ें- Mishri Ke Totke: मिश्री के ये अचूक टोटके जो आपका जीवन बदल सकते हैं, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलते ही घर में आएगी सुख-शांति