UK Board 12th Topper List 2024: उत्तराखंड बोर्ड 2024 का रिजल्ट आज मंगलवार, 30 अप्रैल को घोषित हो गया है. 12वीं क्लास में पीयूष कोहलिया और कंचन जोशी ने ने टॉप किया है. 12वीं करीब 4 लाख विद्यार्थियों के लिए 12वीं का रिजल्ट 2024 का इंतजार खत्म हो गया है. परीक्षा परिणाम यूबीएसई रिजल्ट (UBSE) वेबसाइट uaresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं.  इसके अलावा ubse.uk.gov.in से भी रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है. 12वीं में 82. 63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इंटर में पीयूष और कंचन ने किया टॅाप
इंटर में पीयूष कोहलिया अल्मोड़ा के रहने वाले हैं, वह अल्मोड़ा विवेकानंद के छात्र हैं. 12वीं टॉपर कंचन जोशी हल्द्वानी हरगोविन्द सुयाल की छात्रा ने 488/500 अंक हासिल किए हैं. दोनों ने संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.दोनों को 97.60 प्रतिशत अंक मिले हैं.


संयुक्त रूप  से टॉप
12वीं परीक्षा-2024 का कुल परीक्षाफल 82.63% है, इसमें लड़कों  का उत्तीर्ण 78.97 प्रतिशत और लड़कियों का उत्तीर्ण 85.96 प्रतिशत रहा.  पीयूष खोलिया, विवेकानन्द रानीधारा, अल्मोडा के छात्र  हैं और कंचन जोशी, एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेरा हल्द्वानी नैनीताल की स्टूडेंट हैं. दोनों ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में संयुक्त रूप से 97.60 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. इन दोनों को  488/500 अंक प्राप्त हुए हैं. 


लड़कियों ने मारी बाजी
 कक्षा 12वीं में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है.  लड़कों के पास होने का फीसदी 78.97% है और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत है.  85.96% रहा.इस साल 12वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.63% रहा है.


ऑफिशियल वेबसाइट 
ubse.uk.gov.in
uaresults.nic.in


2024 में कितने स्टूडेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन
अगर उत्तराखंड बोर्ड 12वीं कक्षा की बात करें, तो इस साल पंजीकरण कराने वाले छात्र छात्राओं की संख्या 1 लाख से भी कम रही है.  जबकि साल 2023 में ये संख्या एक लाख से ज्यादा थी।


27 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा
 उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न हुई थी.  बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए गए थे. इसमें 159 संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र बने थे.   बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 Students रजिस्टर्ड थे. इसमें हाईस्कूल (10th) के 115606 और इंटर के 94748 स्टूडेंट थे.


इतिहास का सबसे तेज परिणाम
उत्तराखंड बोर्ड के इतिहास में पहली बार अप्रैल में घोषित किया गया. जबकि अन्य सालों में रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में आता था.  दसवीं का कुल पास प्रतिशत 85.17 और बारहवीं का कुल पास प्रतिशत 80.98 प्रतिशत गया था. 


UK Board 12th Toppers List 2023: यूके बोर्ड कक्षा 12वीं 2023 के टॉपर्स
हाई स्कूल में सुशांत चंद्रवंशी और इंटर में तनु चौहान ने टॉप किया. उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में हाई स्कूल में 108890 और इंटर में 100380 स्टूडेंट पास हुए थे. तनु चौहान ने 97.60 अंक हासिल  किए. तनु जसपुर की छात्रा हैं.


2023 इंटर मीडिएट टॉपर
प्रथम-तन्नू चौहान, जसपुर-488 (अंक)
द्वितीय -हिमानी उत्तकशी -485 (अंक)
तृतीय -राज मिश्रा, सितारगंज-483 (अंक)


ऐसे आसानी से देख सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट