Uttarakhand Transfer News: उत्‍तराखंड की धामी सरकार ने एक बार फ‍िर आईएएस-पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. धामी सरकार ने शनिवार देर रात चार वरिष्ठ आईएएस और छह पीसीएस अफसर और एक सचिवालय सेवा के अधिकारी सहित 11 अफसरों के तबादले कर दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये अफसर इधर से उधर किए गए 
जानकारी के मुताबिक, धामी सरकार ने शनिवार देर रात अपर सचिव कर्मेंद सिंह की ओर से तबादला आदेश जारी किया गया. इसमें अपर मुख्य सचिव आईएएस आनंद बर्धन को वर्तमान दायित्व के साथ अपर मुख्य सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता और रमेश कुमार सुधांशु को वर्तमान के साथ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, राजस्व का दायित्व सौंपा गया है. 


महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव आपदा प्रबंधन बनाया गया 
वहीं, शैलेश बगौली से सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता बदलकर सचिव, गृह एवं कारागार को जोड़ा गया है. कुर्वे सचिन शरदचन्द्रा से सचिव-राजस्व हटा लिया गया है. प्रतीक्षा में चल रहे सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव आपदा प्रबंधन बनाया गया है. 


अभिषेक त्रिपाठी को गढ़वाल की जिम्‍मेदारी 
वहीं, पीसीएस अभिषेक त्रिपाठी को अपर जिलाधिकारी चमोली से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल बनाया गया. जय भारत सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून और विवेक प्रकाश को अपर जिलाधिकारी चमोली की जिम्मेदारी दी गई है. 


रविंद्र कुमार को उधर सिंह नगर का डिप्‍टी कलेक्‍टर बनाया गया 
पंकज कुमार उपाध्याय को अपर जिलाधिकारी प्रशासन/नजूल उधम सिंह नगर और रविन्द्र कुमार जुवांठा को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से बदलकर डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया है. चन्द्र सिंह इमलाल को अपर आयुक्त गना काशीपुर बनाया गया है.