Uttarakhand IAS PCS Transfer List: हरिद्वार से रुद्रप्रयाग तक उत्तराखंड सरकार ने किए ताबड़तोड़ तबादले, लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज
Uttarakhand IAS PCS Transfer List: धामी सरकार ने हरिद्वार से लेकर रुद्रपयाग तक ताबड़तोड़ 25 आईएएस-पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. आईएएस मनुज गोयल (IAS Manuj Goyal) को अपर सचिव ग्राम विकास बनाया गया है.
Uttarakhand IAS PCS Transfer List: उत्तराखंड की धामी सरकार ने बुधवार को बड़े स्तर पर IAS-PCS अफसरों के तबादले कर दिए. धामी सरकार ने हरिद्वार से लेकर रुद्रपयाग तक ताबड़तोड़ 25 आईएएस-पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. आईएएस मनुज गोयल (IAS Manuj Goyal) को अपर सचिव ग्राम विकास बनाया गया है.
अभिनव शाह को चमोली का सीडीओ बनाया गया
आईएएस वरुण चौधरी को नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार बनाया गया. आईएएस अभिनव शाह को सीडीओ चमोली बनाया गया. वहीं आईएएस नंदन कुमार को सीडीओ पिथौरागढ़ बनाया गया. आईएएस दिनेश साशनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की बनाया गया. इसके अलावा चमोली, हरिद्वार, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी जिलों को नए डिप्टी कलेक्टर मिले हैं.
दीपक सैनी को मसूरी की जिम्मेदारी
वहीं, आईएएस दीपक सैनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी की जिम्मेदारी दी गई है. पीसीएस अशोक कुमार पांडे को सीडीओ नैनीताल बनाया गया है. पीसीएस ललित नारायण मिश्र को अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून बनाया गया है.
वीर सिंह बुदियाल को अपर नगर आयुक्त बनाया गया
पीसीएस श्याम सिंह राणा को अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है. पीसीएस वीर सिंह बुदियाल को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया. पीसीएस अनिल गरब्याल को महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया है. पीसीएस दयानंद सरस्वती को जीएम गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया गया है.
Watch: कैसे हुई थी लखनऊ ACP के बेटे की मौत, सामने आया CCTV वीडियो