उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के बीच केदारनाथ और बद्रीनाथ में मौसम बदला है और वो तेज बारिश देखने को मिली है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच बारिश से ठंड और बढ़ गई है और लोग रेनकोट पहनकर पूजा अर्चना के लिए जाते दिखाई दिए. वहीं उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास चट्टान गिरने के कारण कुछ लोगों की दबने की खबर है. जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमो को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. उक्त स्थान से तीन घायलों को 108 एम्बुलेंस सेवा से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया गया है. पुलिस,SDRF, NDRF,108 एंबुलेंस-राजस्व टीम, आपदा और QRT टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING