Madmaheshwar Dham Rescue Operation : उत्‍तराखंड में बारिश भारी तबाही मचा रही है. बीते दिनों मदमहेश्वर धाम स्थित राशि गौंडार पुल जलमग्‍न हो जाने से वहां सैकड़ों यात्री फंस गए. सूचना मिलते ही स्‍थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया. अब तक वहां से 128 लोगों को हेलीकॉप्‍टर से रेस्‍क्‍यू कर बाहर निकाला गया है. रेस्‍क्‍यू अभियान अभी जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो जारी कर सरकार से मांगी थी मदद 
बता दें कि 11473 फीट ऊंचाई पर स्थित मदमहेश्वर धाम में राशि गौंडार पुल सोमवार को पानी में समा गया. इसके चलते मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ाव का संपर्क गोंडार गांव से टूट गया. इसके चलते वहां 100 से 150 लोग फंस गए. लोगों ने एक वीडियो जारी कर सरकार से मदद मांगी. इसके बाद रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया गया. 


अस्‍थायी हेलीपैड तैयार किया गया 
सूचना पर एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें वहां पहुंच गईं. बचाव दल ने मंगलवार को करीब 52 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. बुधवार को मौसम साफ होने पर मदमहेश्वर घाटी में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है. मदमहेश्वर धाम से तकरीबन 6 से 7 किलोमीटर नीचे नानू नामक स्थान पर स्थानीय लोगों और महिलाओं की मदद से वैकल्पिक और अस्थायी हेलीपैड तैयार किया गया है. यहां तक लोग पैदल पहुंच रहे हैं. 


40 लोगों को हेलीकॉप्‍टर से रेस्‍क्‍यू किया गया 
इन लोगों को हेलीकॉप्टर द्वारा रांसी गांव तक छोड़ा जा रहा है, जहां से वापसी का सफर सड़क मार्ग से किया जा रहा है. अब तक 40 लोगों का हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर बाहर लाया गया है. वहीं, अबतक 128 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. जिला प्रशासन का कहना है कि रेस्‍क्‍यू अभियान जारी है. बचाव दल लोगों को सकुशल बाहर निकाल रहा है. 


जोशीमठ में भरभरा कर गिरा मकान, 7 दबे  
वहीं, जोशीमठ ब्लाक के हेलंग कस्बे में 15 अगस्त की देर शाम को एक आवासीय भवन टूटने से 7 लोग मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी 7 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया. इसमें से 5 लोगों को सीएचसी जोशीमठ में भर्ती किया गया है, जबकि 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. 


Watch: मंगल ने फिर बदली अपनी चाल, नहीं किये ये उपाय तो होगा बुरा हाल