Uttarakhand Nikay Chunav 2024: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव दिसंबर माह में होने की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग और शहरी विकास विभाग ने चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है. हालांकि, कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करना अभी बाकी है, जिनमें सबसे अहम है ओबीसी आरक्षण पर फैसला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओबीसी आरक्षण अध्यादेश को मिल सकती है मंजूरी
राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए अध्यादेश तैयार कर राजभवन को भेज दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सप्ताह के भीतर राजभवन से इस पर मंजूरी मिल सकती है. मंजूरी के बाद, ओबीसी आरक्षण के लिए नियमावली तैयार की जाएगी, जिसे मुख्यमंत्री की स्वीकृति की आवश्यकता होगी. इसके बाद जिलाधिकारियों के स्तर पर आरक्षण प्रक्रिया लागू की जाएगी और फिर राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा.


15 दिसंबर तक हो जारी हो सकती है चुनाव अधिसूचना 
सूत्रों के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग 15 दिसंबर के आसपास चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है. जैसे ही यह अधिसूचना जारी होगी, नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मतदान कराने की योजना पर काम चल रहा है.


92 नगर निकायों में चुनाव होंगे
उत्तराखंड में कुल 92 नगर निकाय हैं, जिनमें 8 नगर निगम, 42 नगर पालिका परिषद और 42 नगर पंचायत शामिल हैं. इन चुनावों का राजनीतिक दलों के लिए खासा महत्व है, क्योंकि यह आगामी चुनावी रणनीतियों को प्रभावित करेंगे. 


राजनीतिक दलों की सक्रियता
उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और क्षेत्रीय दल सभी अपनी-अपनी रणनीतियां बना रहे हैं. अब सबकी निगाहें राजभवन से ओबीसी आरक्षण अध्यादेश की मंजूरी पर टिकी हैं, जिसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.


उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Uttarakhand News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


ये भी पढ़ें :  नैनीताल-हरिद्वार से पौड़ी तक उत्तराखंड में आईपीएस के ताबड़तोड़ तबादले, नए डीजीपी के कमान संभालते ही फेरबदल