उत्तरकाशी सुरंग हादसा Update: रेस्क्यू के लिए दिल्ली से भेजी गई ऑगर मशीन, पिछले 78 घंटे से सिलक्याला सुरंग में अटकी हैं 40 जिंदगियों की सांसें
Uttarakhand Tunnel Collapse Update: उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग हादसे को लेकर बड़ा अपडेट आया है. टनल में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू कार्य के लिए नई ऑगर मशीन और सभी पार्ट्स टनल में पहुंचाए गए हैं.
देहरादून: उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग हादसे से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. टनल में फंसे 40 श्रमिकों के रेस्क्यू कार्य के लिए दिल्ली से नई ऑगर मशीन और सभी पार्ट्स टनल पर पहुंचाए गए हैं. अब कुछ देर बाद टनल में फसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए ऑगर मशीन के जरिये ह्यूम पाइप बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा. सबकुछ ठीक ठाक रहा तो देर शाम तक टनल में फंसे सभी मजदूरों को निकाल लिया जाएगा.
नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमें
इन मशीनों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हादसे वाली जगह के लिए के लिए रवाना कर दिया गया है. सिलक्यारा सुरंग पर ऑगर मशीन के हिस्सों की पहली खेप पहुंचाई जा चुकी है. ध्यान देने वाली बात है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में नॉर्वे और थाईलैंड की खास टीमों की सहायता ली जा रही है. जानकारी है कि राज्य सरकार के अनुरोध करने के बाद पीएमओ के आदेश पर आधुनिक ऑगर मशीन को मुहैया कराया गया है जोकि सेना की अति आधुनिक मशीन है.
मजदूर की तबीयत खराब
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात सुरंग के अंदर फंसे एक मजदूर की तबीयत खराब हो गई. उसे चक्कर आने और उल्टी होने की शिकायत हुई जिसकी सूचना पाकर डॉक्टरों की सलाह पर पाइप के जरिये मदजूर को दवाइयां उपलब्ध कराई गई. कुछ मजदूरों को बुखार, बदन दर्द और घबराहट जैसी दिक्कते हो रही हैं, ऐसे में कौन सी दवाइयां, कैसे लेनी है. इस बारे में पर्चा लिखकर दवाई भेज दी गई है.
Watch: वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, करीब 20 यात्री हताहत
Watch: वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, करीब 20 यात्री हताहत