देहरादून: उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग हादसे से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. टनल में फंसे 40 श्रमिकों के रेस्क्यू कार्य के लिए दिल्ली से नई ऑगर मशीन और सभी पार्ट्स टनल पर पहुंचाए गए हैं. अब कुछ देर बाद टनल में फसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए ऑगर मशीन के जरिये ह्यूम पाइप बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा. सबकुछ ठीक ठाक रहा तो देर शाम तक टनल में फंसे सभी मजदूरों को निकाल लिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमें


इन मशीनों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हादसे वाली जगह के लिए के लिए रवाना कर दिया गया है. सिलक्यारा सुरंग पर ऑगर मशीन के हिस्सों की पहली खेप पहुंचाई जा चुकी है. ध्यान देने वाली बात है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में नॉर्वे और थाईलैंड की खास टीमों की सहायता ली जा रही है. जानकारी है कि राज्य सरकार के अनुरोध करने के बाद पीएमओ के आदेश पर आधुनिक ऑगर मशीन को मुहैया कराया गया है जोकि सेना की अति आधुनिक मशीन है. 


मजदूर की तबीयत खराब 


बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात सुरंग के अंदर फंसे एक मजदूर की तबीयत खराब हो गई. उसे चक्कर आने और उल्टी होने की शिकायत हुई जिसकी सूचना पाकर डॉक्टरों की सलाह पर पाइप के जरिये मदजूर को दवाइयां उपलब्ध कराई गई. कुछ मजदूरों को बुखार, बदन दर्द और घबराहट जैसी दिक्कते हो रही हैं, ऐसे में कौन सी दवाइयां, कैसे लेनी है. इस बारे में पर्चा लिखकर दवाई भेज दी गई है.



और पढ़ें- UP AQI Update: नोएडा-गाजियाबाद से भी ज्यादा खतरनाक हुई मेरठ की हवा, एक्यूआई 400 के पार, यूपी के कई शहरों की हवा में बढ़ा प्रदूषण 


Watch: वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, करीब 20 यात्री हताहत



 

 


और पढ़ें- UP AQI Update: नोएडा-गाजियाबाद से भी ज्यादा खतरनाक हुई मेरठ की हवा, एक्यूआई 400 के पार, यूपी के कई शहरों की हवा में बढ़ा प्रदूषण 


Watch: वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, करीब 20 यात्री हताहत