Uttarakhand Weather Today, देहरादून:  उत्तराखंड में मॉनसून ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. पहाड़ों में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच मौसम विभाग ने देवभूमि में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के कुमाऊं में ऑरेंज अलर्ट और गढ़वाल में येलो अलर्ट जारी हुआ है. गढ़वाल के अधिकांश जिलों और राजधानी देहरादून में बारिश का येलो अलर्ट जारी है. बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही नदी-नालों के पास जाने से बचने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश होने के भी आसार हैं. पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है.


आफत की बारिश का कहर
पहाड़ों में आसमान से आफत बरस रही है. कहीं लैडस्लाइड तो कहीं बाढ़ ने कोहराम मचा रखा है. मूसलाधार बारिश से मसूरी में मंदिर का पुश्ता ढह गया, जिससे मॉल रोड पर मलबे का ढेर लग गया. वहीं गढ़वाल में भी कई सड़कें बंद होने से आवाजाही ठप हो गई. मसूरी में भूस्खलन से कोतवाली परिसर स्थित मंदिर, सात रिक्शे, दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गए. मलबे की चपेट में पुलिस कर्मियों के निजी वाहन भी आ गए. हालांकि, जेसीबी से मलबे को मॉलरोड से साइड में किया गया और यातायात के लिए सड़क खोल दी गई.