Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: भारतमाता की जयघोष के साथ मजदूर निकले बाहर, अतिशबाजी करके किया गया स्वागत
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सिलक्यारा सुरंग हादसे से अच्छी खबर सामने आ रही है. आपको बता दे कि सिलक्यारा सुरंग हादसे में बचाव दल को बड़ी सफलता मिली है. अभी तक इस रेस्कयू ऑपरेशन से कई मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है.
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सिलक्यारा सुरंग हादसे से अच्छी खबर सामने आ रही है. आपको बता दे कि सिलक्यारा सुरंग हादसे में बचाव दल को बड़ी सफलता मिली है. अभी तक इस रेस्कयू ऑपरेशन से कई मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. पहले श्रमिक के बाहर आते ही भारत माता और बौखना ग देवता का जयघोष हुआ. सुरंग के बाहर बने अस्थायी अस्पताल में सभी का उपचार किया जा रहा है.
बता दें कि टनल मजदूरों को लेकर पहली एंबुलेंस निकली हुई है. बता दें कि 17 दिन बाद रेस्क्यू में सफलता मिली है. सभी श्रमिकों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया है. फिलहाल मीडिया से उन्हें दूर रखा गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जरिये इस सुखद सूचना की जानकारी दी. सीएम ने कहा कि बाबा बाबा बौख नाग जी असीम कृपा रही है. सभी देश वाशियों की प्राथना भी काम आई है. जल्द ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएम के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए. उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया है और जल्द ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा.