Uttarakhand New Chief Secretary: उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव कौन होगा, इसको लेकर सूबे में फिर चर्चा शुरू हो गई है. मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 30 सितंबर यानी दो दिन बाद खत्म हो रहा है. इससे पहले उनको 6 महीने का सेवा विस्तार दिया जा चुका है. ऐसे में अटकलबाजी शुरू हो गई है कि उनको फिर सेवा विस्तार मिलेगा या किसी नए चेहरे को जिम्मेदारी मिलेगी. मुख्य सचिव की रेस में आनंद वर्धन का नाम भी शामिल बताया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं राधा रतूड़ी?
बता दें कि 31 जनवरी को प्रदेश के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देख रहे सुखबीर सिंह संधू का सेवा विस्तार खत्म होने के बाद राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली थी,  वह प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव बनीं. राधा रतूड़ी की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है. वह 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले प्रदेश में वह कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं. इसके साथ ही उनके पास मौजूदा समय में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है. चर्चा है कि राधा रतूड़ी को सेवा विस्तार दिया जा सकता है, लेकिन इसकी तस्वीर 30 सितंबर तक ही साफ हो पाएगी. 


कौन हैं  IAS आनंदवर्धन ?
वहीं, राधा रतूड़ी को एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो उनकी जगह अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. बता दें कि आनंदवर्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. मुख्य सचिव की रेस में उनका ही नाम है, जून 2027 में उनका रिटायरमेंट है.


उत्तराखंड नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Uttarakhand News in Hindi और पाएं  Dehradun latest news in hindi  हर पल की जानकारी । उत्तराखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


41 की उम्र में भी कुंवारे अभिनव बिंद्रा, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट शूटर की दिलचस्प कहानी


गलत तरीके से जमीनें खरीदने वालों से भूमि वापस लेगी उत्तराखंड सरकार, नया भूकानून आएगा