Delhi Ghaziabad Meerut Rapidex Rail : दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दुहाई से गाजियाबाद पहले चरण का उद्घाटन दीपावली तक हो सकता है. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इसको हरी झंडी दिखा सकते हैं. वहीं, गाजियाबाद से मेरठ तक का उद्घाटन मार्च 2024 तक हो सकता है. दुहाई से मेरठ साउथ स्‍टेशन (परतापुर तिराहा) के बीच करीब 25 किलोमीटर की दूरी है, जिसमें एलिवेटेड निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. 70 फीसदी तक ट्रैक बिछाया जा चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुंदेलखंड और अयोध्या को मिला बड़ा तोहफा, यूपी कैबिनेट में 16 प्रस्ताव मंजूर


एमडी ने लिया जायजा 
दरअसल, एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने शनिवार को दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिडएक्‍स रेल कॉरिडोर पर दुहाई से मेरठ साउथ स्‍टेशन तक चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. एमडी विनय कुमार सिंह ने इस सेक्‍शन के सभी स्‍टेशनों और ट्रैक बिछाने, ओएचई इंस्‍टालेशन आदि कार्यों का निरीक्षण किया. 


सभी स्‍टेशनों का निरीक्षण 
एमडी ने बताया कि साहिबाबाद से दुहाई तक को प्रथम प्रायोरिटी सेक्‍शन बनाया गया है, जो 17 किलोमीटर का है. वहीं, मेरठ साउथ से दुहाई तक को दूसरा प्रायोरिटी सेक्‍शन घोषित किया गया है. इस दौरान दूसरे प्रायोरिटी सेक्‍शन के सभी स्‍टेशनों मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ के स्‍टेशनों को जल्‍द का काम पूरा करने का निर्देश दिया गया. 


70 फीसदी ट्रैक बिछाने का काम पूरा 
उन्‍होंने बताया कि अगले साल मार्च तक दुहाई से मेरठ साउथ यानी परतापुर तक रेपिड रेल को शुरू कर दिया जाएगा. इस सेक्‍शन में अप और डाउन की कुल लंबाई 50 किलोमीटर है. इसमें 70 फीसदी ट्रैक बिछाया जा चुका है. उन्‍होंने कहा कि जिन ट्रैकों का काम पूरा हो गया है, उनपर ट्रॉली में सवार होकर जायजा लिया गया. 


WATCH G20 Summit Update: जी20 में कौन-कौन से देश से आए हैं मेहमान, देखें पूरी लिस्ट