UP AQI: बारिश के बाद दिल्ली और दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के कई जिलों का हाल थोड़ा ठीक हुआ था. यहां के नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad) की हवा काफी हद कर सुधरी थी पर दीपावली पर हुई आतिशबाजी से फिर से इन इलाकों में हवा का हाल बदतर हो गया है. हवाओं में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. एक तरफ तो एनसीआर इलाके में पूरी तरह से पटाखे बैन थे लेकिन इसके बाद भी लोगों ने जमकर पटाखें फोड़े, जिससे खराब श्रेणी में AQI जा पहुंची है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनसीआर में हुई जमकर आतिशबाजी


दिवाली के दिन दिल्ली एनसीआर में हुई जमकर आतिशबाजी की वजह से नोएडा का AQI लेवल फिर से बेहद गंभीर श्रेणी में आ चुका है. नोएडा का कल तक AQI लेवल करीब 200 के आसपास था लेकिन आज यह करीब 500 पर जा पहुंचा है. दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर बैन लगाया था पर दिल्लीवासियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी नहीं माना और जमकर आतिशबाजी की. दिवाली की रात लोगों ने इतने पटाखे जलाए कि राष्ट्रीय राजधानी और NCR इलाके में धुंध की मोटी परत छा गई. 


गाजियाबाद में एक्यूआई


सोमवार 13 नवंबर यानी आज गाजियाबाद के लोनी इलाके का एक्यूआई लेवल सुबह छह बजे बढ़कर 276 पर जा पहुंचा. हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में जा पहुंचा. शनिवार को बारिश के बाद इस इलाके में एक्यूआई 179 तक कम हुआ लेकिन अब एक्यूआई 276 दर्ज हुआ. ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 209 जा पहुंचा और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज हुई. 


राजधानी लखनऊ में प्रदूषण


राजधानी लखनऊ के लालबाग इलाके में एक्यूआई लेवल 286 तक दर्ज किया गया जोकि नोएडा, गाजियाबाद से ज्यादा है. हापुड़ में 202, मेरठ के गंगानगर में 314 दर्ज हुआ. मुजफ्फरनगर में 250, तो वहीं बागपत में एक्यूआई 295 दर्ज हुआ. 


वहीं मौसम का हाल जानें तो सुबह और शाम को अच्छी ठंड महसूस होने लगी है और लगातार टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी मौसम शुष्क रह सकता है. अगले दो दिनों में यहां पर टेंप्रेचर में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई. सुबह और रात के समय ठंडक महसूस होने लगी है. 


और पढ़ें- UP News: यूपी के इस शहरों में दिवाली पर मातम, पटाखा दुकानों में लगी आग में झुलसे कई, कहीं सिलेंडर ब्लास्ट होने से मची अफरा तफरी 


और पढ़ें- Rashifal 13 November 2023: इन 4 राशियों को प्रेम में मिलेगी सफलता, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का राशिफल 


Watch: दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध हुआ धुंआ-धुंआ, देखें दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण का हाल