गौतमबुद्ध नगर: कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को अभी सील ही रखने का फैसला लिया है. नोएडा के कमिश्नर आलोक सिंह इस बात को स्पष्ट किया है कि दिल्ली-नोएडा सीमा अभी खोली नहीं जाएगी. डीएम सुहास एल वाई के साथ उन्होंने जिले के कंटेनमेंट जोन का भी जायजा लिया और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा में 108 एक्टिव केस 
कमिश्नर आलोक सिंह ने कंटेनमेंट जोन में रहने वाले नागरिकों को बताया कि उनकी जरूरत का सामान घरों तक पहुंचाया जाएगा और वे इस सुविधा का इस्तेमाल करें. जिले के डीएम सुहास एल वाई ने बताया बुधवार को 9 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और जिले में अब एक्टिव पेशेंट 108 बचे हैं. DM ने कंटेनमेंट जोन को लेकर भी लोगों की दुविधा दूर की. उन्होंने बताया कि 1 केस पर 250 मीटर या मोहल्ला और 1 से ज़्यादा केस पर 500 मीटर और 250 बफर जोन के तौर पर सील किया जाएगा.


इसे भी पढ़िए : गाजियाबाद: कल से लोनी होगी सील, दिल्ली-नोएडा आने-जाने वालों को घर से काम के निर्देश


दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर भी सील 
गाजियाबाद में भी डीएम ने वायरस संक्रमण पर सख्ती दिखाई है. आज से लोनी पूरी से तरह से सील किया जाए. यहां सेक्टर स्कीम लागू की जाएगी. 28 मई से लोनी को 4 जोन और 8 सेक्टर्स में बांट गया है. सभी सेक्टर्स में मजिस्ट्रेट, पुलिस और डॉक्टर्स की टीम तैनात रहेगी. वहीं लोनी से दिल्ली-नोएडा आने-जाने वालों को घर से काम करने (Work From Home) के निर्देश दिए जा चुके हैं. लोनी से पहले खोड़ा में सेक्टर स्कीम लागू किया गया था. जिसके बाद खोड़ा में कोरोना के केस कम हो गए. ऐसे में प्रशासन ये स्कीम यहां भी लागू कर रहा है.


WATCH LIVE TV