Traffic Advisory: नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली जाने वालें रहें सावधान, आज से 3 मार्च तक इन रूट पर रहेगा भारी जाम, ये है एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory: सुबह 6 बजे से 2 बजे दोपहर तक भाटी माइंस रोड ते अलावा महरौली-बदरपुर रोड, डेरा रोड के साथ ही मुख्य छतरपुर रोड, अणुव्रत मार्ग और अब्दुल गफ्फार खान मार्ग, अंधेरिया मोड़ से होते हुए महरौली-गुड़गांव रोड पर ट्रैफिक का आना जाना नियंत्रित किया जाएगा.
Delhi Traffic Advisory: 1 से 3 मार्च तक सुबह के 6 बजे से दोपहर के 2 बजे तक दिल्ली के कुछ रास्तों पर हुत ज्यादा ट्रैफिक रहेगा. ऐसे में इन रास्तों पर ट्रैफिक की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा.
ये रास्ते हैं-
भाटी माइंस रोड, महरौली-बदरपुर रोड
डेरा रोड, मुख्य छतरपुर रोड, अणुव्रत मार्ग
अब्दुल गफ्फार खान मार्ग, अंधेरिया मोड़
महरौली-गुड़गांव रोड पर बहुत अधिक ट्रैफिक रहने वाला है.
दिल्ली के महरौली में आज यानी 1 मार्च से सत्संग कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमें बहुत से लोगों के वहां पहुंचने का अनुमान है. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी निकाली है ताकि लोगों को आवाजाही में कोइ परेशानी न हो. भाटी माइंस रोड पर राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. एडवाइजरी में पुलिस के द्वारा कहा जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार से लेकर रविवार (1-3 मार्च) तक यह कार्यक्रम चलेगा जिसमें दिल्ली, एनसीआर के साथ ही पड़ोसी राज्यों के हर एक हिस्सों से करीब तीन लाख लोगों के जुड़ने के आसार हैं.