देवरिया: देवरिया की बेटी ने जिले का नाम रोशन किया है. भुजौली कॉलोनी में निवासी पूजा सिंह को अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़ॉन (Amazon) ने एक लाख अमेरिकी डॉलर  (करीब 70 लाख रुपए सालाना) का सालाना पैकेज दिया है. बेटी का इतनी बड़ी कंपनी में प्लेसमेंट होने के बाद पिता डॉ. सुरेंद्र सिंह फूले नहीं समा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिता हैं डॉक्टर 
 डॉ. सुरेंद्र सिंह की तीनों बेटियां अपने पैरों पर खड़ी होकर घर-परिवार के साथ-साथ जिले का नाम रोशन कर रही हैं. पूजा सिंह की उपलब्धि पर उनके परिवार के लोगों के साथ ही गांव वाले भी गर्व कर रहे हैं. सुरेंद्र सिंह देवरिया में भुजौली कॉलोनी के महाराणा प्रताप नगर में मकान बनाकर रहते हैं. वह मूलरूप से मऊ जिले के मधुबन तहसील के दुदारी गांव के रहने वाले हैं. साल 2020 में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के पद से रिटायर हुए हैं. 


ये शख्स ट्रिमर से नहीं लकड़ी काटने वाली मशीन से काट रहा बाल, देखें FUNNY VIDEO


मां है शिक्षिका 
पूजा सिंह की मां गौरीबाजार ब्लॉक के करमेल उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं. डॉ. सुरेंद्र सिंह की तीन बेटियां और एक बेटा है. इस दंपति ने सभी बच्चों को उच्‍च शिक्षा दिलाई है. उनकी बेटियां हमेशा से पढ़ाई में आगे रही हैं. पूजा की उपलब्धि पर डॉ. सिंह ने कहा कि तीनों बेटियां उनका अभिमान हैं. 


देखें कैसे बंदर बेल रहा है रोटी, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल


अमेरिका से की मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई 
डॉ.सिंह की दो अन्‍य बेटियों में बड़ी डॉ. ज्योति सिंह आई स्‍पेशलिस्‍ट हैं. वह अपने पति संग दिल्ली में रहती हैं. अमेज़ॉन में 70 लाख का पैकेज पाने वाली दूसरे नंबर की बेटी पूजा सिंह ने देवरिया के ही जीवनमार्ग सोफिया सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल पास करने के बाद लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स कॉलेज से इंटर किया.


पूजा ने जीएनआईओटी ग्रेटर नोएडा से कम्प्यूटर सांइस में बीटेक करने के बाद अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की. डॉ.सुरेंद्र सिंह की तीसरे नंबर की बेटी विजया सिंह सीए करके गुड़गांव की एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. 


WATCH LIVE TV