देवरिया: यूपी के देवरिया में एक जाबांज दरोगा सुमित राय की तत्परता से एक महिला की जान बच गई. दरअसल, एक महिला ने परिवारिक कलह से तंग आकर जहर खा लिया. महिला ने जहर खाने का वीडियो बना लिया. वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
मामला बरहज थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव का है. यहां रहने वाली शालनी विश्वकर्मा की शादी तीन साल पहले चंद्रकांत विश्वकर्मा से हुई थी. मंगलवार को शालिनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया और जहर खाते हुए वीडियो भी बनाया. वीडियो में शालिनी यह कहते हुए जहर खा लेती है कि यहां उसे कोई चैन से जीने नहीं देता. उसने अपनी चाची को वह वीडियो वाट्सएप कर दिया, जो बनारस में रहती हैं. वीडियो देखकर चाची दंग रह गईं. उन्होंने फौरन बरहज थाना प्रभारी को जानकारी दी और लोकेशन बताया. बरहज थाना इंचार्ज ने हल्का इंचार्ज को मामले की जानकारी दी. 


ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी की 'इमरजेंसी' पर फिल्म बना रही कंगना रनौत आएंगी प्रयागराज, संगम नगरी में शुरू हुई सियासत


 


बाउंड्रीवॉल फांदकर बचाई जान
हल्का इंचार्ज सुमित राय फौरन तिवारीपुर गांव महिला के घर गए. घर का गेट बंद था, ऐसे में सब इंस्पेक्टर सुमित राय ने बाउंड्रीवाल को पार कर कमरे तक पहुंचे, जहां महिला थी. उन्होंने फौरन महिला को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल महिला सुरक्षित है. वहीं, इस पूरे घटना का सब इंस्पेक्टर के साथी ने वीडियो भी बनाया. 


ये भी देखें- Viral Video: गुस्सैल गायों के झुंड में फंस गई बतख, देखें कैसे अकेले डटकर किया सामना


 


घरेलू कलह के चलते उठाया कदम
इस मामले को लेकर एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्रा ने बताया कि महिला जहर खाकर तड़प रही थी. पुलिस की सक्रियता की वजह से उसकी जान बच गई. इस संबंध में जांच करने पर यह पता चला है आपसी गृह कलह के चलते वह काफी परेशान थी. उसके पति बाहर रहते थे और घर में यहां पर भी उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा था. इस बात से दुखी होकर महिला ने यह कदम उठाया था.


ये भी देखें- VIDEO: सास नहीं! ससुर और बहू के बीच हुआ दंगल, देखें कैसे एक-दूसरे की कर रहे हैं कुटाई


 


WATCH LIVE TV