पवन त्रिपाठी/गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. गाजियाबाद में दिल्ली से लौटे 6 लोगों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने ये फैसला लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-CM योगी के पिता के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, पत्र में लिखा- वे गौरव पुरुष थे


सीएमओ के मुताबिक गाजियाबाद में कोरोना के 6 मरीज ऐसे पाए गए हैं जो किन्हीं कारणों से दिल्ली गए हुए थे और लौटने के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि की गई. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आवागमन को पूरी तरह प्रतिबंधित रखने के आदेश दिए.


दरअसल दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आवागमन करने वाले लोगों मे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है और सीएमओ द्वारा दी गई जानकारी पर ये फैसला लिया गया है. बता दें कि आवश्यक वस्तुओं और अनिवार्य कारणों के वाहनों को छूट दी जा सकती है.


Watch LIVE TV-