Indian Railway: दिल्ली से चलेंगी ये पूजा स्पेशल ट्रेनें, यूपी, बिहार के लोग देख लें पूरी लिस्ट, कहीं ट्रेन न छूट जाए
Indian Railway: पहले से चलाई जा रही ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं है, ऐसी स्थिति में यात्रियों को परेशानी न हो इसे देखते हुए त्योहार स्पेशल ट्रेनों का रेलवे संचालन करने वाला है.
बरेली: त्योहारों का सीजन शुरू होने ही वाला है जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. दिवाली और छठ पूजा की बात करें तो इन बड़े त्योहारों के लिए दिल्ली, यूपी व बिहार के लोगों को घर लौटने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है और इसी के तहत दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए कुछ आठ स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. आईआरसीटीसी के द्वारा बुकिंग भी शुरू की गई है.
त्योहार स्पेशल ट्रेन
रविवार को जिन ट्रेनों के संचालन की घोषित की गईं है नवंबर के पहले सप्ताह से उनका संचालन शुरू होगा. अक्टूबर मध्य में नवरात्र से त्योहार का सीजन शुरू हो रहा है और नंबवर मध्य छठ पूजा चलाया जाएगा. रामनवमी, विजयदशमी के अलावा दिवाली, भैयादूज व करवाचौथ के त्योहार भी इसी समयावधि में होंगे. पहले से चलाई जा रहीं ट्रेनों में फिलहाल कंफर्म टिकट नहीं हैं जिसके कारण यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे त्योहार स्पेशल ट्रेनों को चलाएगा.
स्पेशल ट्रेनों का इस तरह होगा संचालन
सात से 28 नवंबर तक हर मंगलवार और शुक्रवार को 04060 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस चलेगी।
चार से 29 नवंबर तक हर बुधवार और शनिवार को 04059 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस चलेगी।
छह से 11 नवंबर तक हर सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को 04080 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस चलेगी.
सात नवंबर से एक दिसंबर हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 04079 वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस चलेगी।
चार से 25 नवंबर तक हर शनिवार को 04488 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस चलेगी.
पांच से 26 नवंबर तक हर रविवार को 04487 गोरखपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस चलेगी.
21 नवंबर से पांच दिसंबर तक हर मंगलवार को 05557 जयनगर-आनंद विहार एक्सप्रेस चलेगी.
22 नवंबर से छह दिसंबर तक हर बुधवार को 05558 आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस चलेगी.
मुंबई के लिए चलेगी ये ट्रेन
वहीं जानकारी के मुताबिक, 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मुंबई-वाराणसी के बीच सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से बुधवार की रात साढ़े दस बजे चलेगी और 09184 बनारस-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बनारस स्टेशन से हर शुक्रवार को रवाना होगी.
Bihar Police: सड़क हादसे में युवक की हुई मौत, पुलिस ने शव उठाकर नहर में फेंका, Video हो रहा Viral