प्रयागराज: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का चुनाव कल नहीं होगा. इस बात की जानकारी यूपी बार काउंसिल के कार्यवाहक अध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा नगरहा ने दी. नागेंद्र मिश्रा के मुताबिक 14 जून को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला काउंसिल में अवकाश घोषित होने की वजह से लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 22 जून से 3 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित


बार काउंसिल के कार्यवाहक अध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा नगरहा के मुताबिक अब चुनाव 5 जुलाई को कराया जा सकता है. हालांकि अभी इस बारे में अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. आपको बता दें कि बार काउंसिल में 17 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है. ऐसे में छुट्टी के चलते अधिकतर सदस्य वोट देने के लिए नहीं आ पाएंगे.