नई दिल्ली : आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जल्द ही ताजमहल और हुमायूं के मकबरे की टिकट को ऑनलाइन बुक कराया जा सकेगा। इसके साथ ही पर्यटन मंत्रालय, आईआरसीटीसी के साथ मिलकर एक ई टिकटिंग परियोजना को कल जारी करेगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब कोई भी ताजमहल और हुमायूं के मकबरे का प्रवेश टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक करा सकेगा। उन्होंने कहा कि पहले हम ताजमहल और हुमायूं के मकबरे के साथ शुरू करेंगे। बाद में इस परियोजना के तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अन्य स्मारकों को भी लाया जाएगा।


ई-टिकट से जहां एक तरफ पर्यटकों का कतार में लगने का समय बचेगा वहीं दूसरी तरफ प्रवेश टिकट की राशि के संग्रहण में भी आसानी होगी।