मुजफ्फरनगर: पड़ोस के शामली जिले में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर रोडवेज की एक बस में तीन लोगों ने एक महिला का कथित तौर पर उत्पीड़न किया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि जब महिला के पति और ससुर ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया. महिला शुक्रवार शाम अपने पति और ससुर के साथ कांधला से सहारनपुर की ओर जा रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी बीच रास्ते में बस में चढ़ गये और उनके साथ दुर्व्यहार करना शुरू कर दिया. बस में सवार अन्य यात्रियों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया जबकि दो अन्य फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ रहे हैं महिलाओं के खिलाफ अपराध
मुजफ्फरनगर और इसके आसपास के इलाकों में पिछले कई महीनों से आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. तमाम दावों के बावजूद पुलिस इस पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. हालत यह है कि अपराधी विरोध करने पर मारपीट से भी बाज नहीं आ रहे. इससे पहने नवंबर महीने में भी मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस थाने के अंतर्गत सर्कुलर रोड पर एक युवक ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी जब वह कॉलेज से लौट रही थी. लड़की द्वारा विरोध करने पर युवक ने पहले उसकी पिटाई की और फिर फरार हो गया.